Representative image
नई दिल्ली: विनय कुमार सक्सेना आज दिल्ली के उपराज्यपाल (Delhi New Lieutenant Governor) के तौर पर शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह राजनिवास में आयोजित किया जाएगा जिसमें केंद्रीय मंत्रियों समेत सैकड़ों अतिथियों के शामिल होने की उम्मीद है।
आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को बताया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उनके मंत्रिमंडल के सहयोगियों, उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों, केंद्रीय मंत्रियों, सांसदों और विधायकों समेत 500 से ज्यादा गणमान्य व्यक्तियों को शपथ ग्रहण समारोह का निमंत्रण भेजा गया है।
64 वर्षीय सक्सेना को दिल्ली उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी पूर्वाह्न 11 बजे शुरू होने वाले समारोह में पद की शपथ दिलाएंगे। सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत दस केंद्रीय मंत्रियों को भी शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया गया है।