श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में बीते शनिवार को मुठभेड़ में कम से जहां 5 आतंकवादी मारे गए हैं, वहीं दो सैनिक शहीद हो गये हां। जिले में दो जगहों पर मुठभेड़ हुई है। आज मामले पर रक्षा मंत्रालय ने भी अपना बयान जारी किया है।
इसके पहले आज रक्षा मंत्रालय से जारी बयान में कहा गया था कि, जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में कल शनिवार से चल रहे ऑपरेशन में अब तक 4 आतंकवादी मारे गए हैं। इस एनकाउंटर में भारतीय सेना के 2 जवान भी शहीद हो गए हैं। फिलहाल ऑपरेशन अभी भी जारी है। एनकाउंटर की अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
#WATCH | J&K: Search operation by security forces underway in Kulgam as 4 terrorists have been neutralised and look out for others is on. Further details awaited.
(Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/d4zrASbuBS
— ANI (@ANI) July 7, 2024
जानकारी दें कि, बीते शनिवार को कुलगाम के फ्रिसल चिन्नीगाम इलाके में घेराबंदी और तलाश अभियान शुरू किए जाने के दौरान आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ हो गई थी, जो फिलहाल जारी है। मुठभेड़ में अब तक चार आतंकवादी मारे गए हैं। कल मुठभेड़ स्थल की जारी ड्रोन फुटेज में चार शव पड़े हुए दिखाई दे रहे थे, लेकिन गोलीबारी अब भी जारी रहने के कारण शव अभी बरामद नहीं किये जा सके थे।
Four terrorists have been killed in the ongoing operations in Jammu and Kashmir’s Kulgam since yesterday. Two Indian Army soldiers also lost their lives in the encounter. The operations are still on. More details awaited: Defence officials pic.twitter.com/lWpsTwCV0X
— ANI (@ANI) July 7, 2024
बीते शनिवार को मुठभेड़ स्थल का दौरा करने वाले कश्मीर के IG वी।के। बिरधी ने कहा था कि अभियान जारी रहेगा। उन्होंने संवाददाताओं से कहा था कि, ‘‘कुछ शव (आतंकवादियों के) देखे गए हैं, लेकिन मुठभेड़ अभी समाप्त नहीं हुई है।”
गौरतलब है कि एनकाउंटर स्थल श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग के नजदीक नहीं बल्कि जिले के अंदरूनी इलाकों में है। इससे पहले, अधिकारियों ने बताया था कि कुलगाम जिले के मोडरगाम गांव में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई। अधिकारियों ने तब यह भी बताया था कि दोनों अभियान जारी हैं और सुरक्षा बलों ने संबंधित इलाकों की कड़ी घेराबंदी की कर रखी है।