
पंकज चौधरी ताजपोशी करने जा रही भाजपा, कांग्रेस सासंद ने सदने भी खोला राज (फोटो- सोशल मीडिया)
Deepender Hooda Congratulate Pankaj Choudhry: शुक्रवार को लोकसभा में एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला, जिसने सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है। सदन में चर्चा के दौरान कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने अचानक केंद्रीय राज्य मंत्री पंकज चौधरी को बधाई दे डाली। हुड्डा ने मुस्कुराते हुए कहा कि आपकी पार्टी में पदोन्नति होने जा रही है, आपको बहुत-बहुत बधाई। उनका इशारा साफ था कि यूपी भाजपा अध्यक्ष की रेस में पंकज चौधरी का नाम सबसे आगे चल रहा है और शायद मुहर लग चुकी है।
बधाई के साथ-साथ दीपेंद्र हुड्डा ने तंज कसने का मौका भी नहीं छोड़ा। रोहतक सांसद ने पंकज चौधरी को संबोधित करते हुए कहा कि आपने राज्यसभा में बताया था कि पिछले दस सालों में 16 लाख करोड़ रुपये राइट ऑफ किए गए हैं। हुड्डा ने सवाल दागा कि ये किसका पैसा था, सब जानते हैं। उन्होंने याद दिलाया कि यूपीए सरकार ने 78 हजार करोड़ का किसान कर्ज माफ किया था। हालांकि, पंकज चौधरी सदन में मौजूद रहे और ओबीसी समाज से आने वाले सात बार के सांसद हैं।
यूपी में नए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव की तारीखें तय हो चुकी हैं। 13 दिसंबर को नामांकन और 14 दिसंबर को चुनाव के साथ ही नए नाम का ऐलान कर दिया जाएगा। पार्टी इस बार सामाजिक समीकरणों को साधने पर पूरा जोर दे रही है। चूंकि पंकज चौधरी कुर्मी समाज से आते हैं और ओबीसी चेहरा हैं, इसलिए उनका दावा सबसे मजबूत माना जा रहा है। वर्तमान अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का कार्यकाल इसी साल जनवरी में खत्म हो चुका है और चर्चा है कि उन्हें अब मंत्री पद की जिम्मेदारी दी जा सकती है।
यह भी पढ़ें: ‘दो घूंट नशे के मारो, रस्ते भूला दो घर बार के’, MP टूरिज्म की रील ने कराई भाजपा सरकार की फजीहत
भाजपा की नजर अगले साल होने वाले पंचायत चुनाव और 2027 के विधानसभा चुनाव पर है। यही वजह है कि ऐसे नेता को कमान सौंपने की तैयारी है जो जातीय समीकरणों में फिट बैठता हो। पंकज चौधरी लंबे समय से राजनीति में सक्रिय हैं और अभी केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री का जिम्मा संभाल रहे हैं। ऐसे में दीपेंद्र हुड्डा की यह बधाई सिर्फ एक संयोग नहीं, बल्कि आने वाले बदलाव का बड़ा संकेत मानी जा रही है। अब देखना होगा कि 14 तारीख को आधिकारिक घोषणा क्या होती है।






