
दिल्ली ब्लास्ट के एक दिन बाद फरीदाबाद में फिर मिला 50 KG विस्फोटक, 2 डॉक्टर गिरफ्तार
Faridabad Terrorist Module: दिल्ली में हुए विस्फोट में 13 लोगों की मौत के एक दिन बाद पुलिस ने मंगलवार को हरियाणा के फरीदाबाद में दो लोगों को गिरफ्तार किया और लगभग 50-60 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री बरामद की। ये गिरफ्तारियां और बरामदगी पुलिस द्वारा फरीदाबाद में कश्मीरी डॉक्टर मुजम्मिल शकील के दो किराये के कमरों से 2,900 किलोग्राम विस्फोटक और ज्वलनशील पदार्थ बरामद करने के एक दिन बाद की गई।
शकील और एक अन्य कश्मीरी डॉक्टर, अदील अहमद राठेर, उन आठ लोगों में शामिल थे, जिन्हें जैश-ए-मोहम्मद और अंसार गजवत-उल-हिंद से जुड़े एक “सफेदपोश आतंकी” मॉड्यूल का हिस्सा होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था, जो जम्मू-कश्मीर, हरियाणा और उत्तर प्रदेश तक फैला हुआ था।
दिल्ली में लाल किले के पास हुए विस्फोट में अब तक 13 लोगों की मौत हो गई है। इस घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। सुरक्षा बल अब विस्फोट के कारणों का पता लगाने के लिए कड़ी मशक्कत कर रहे हैं। फोरेंसिक टीमें, दिल्ली पुलिस और एनआईए के जवान और डॉग स्क्वॉड मौके पर मौजूद हैं और सैंपल और सबूत इकट्ठा कर रहे हैं। गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
दिल्ली विस्फोट के बाद कर्नाटक, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर जैसे कई राज्य हाई अलर्ट पर हैं। वहीं, सुरक्षा कारणों से लाल किले को तीन दिन यानी की 13 नवंबर तक बंद कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें: सूरत में मिला आतंकी…कश्मीर में विस्फोटक और दिल्ली में धमाका, ये है देश दहलाने की ना’पाक साजिश?
दिल्ली में हुए विस्फोट की चपेट में आने से कुछ लोगों के चिथड़े उड़ गए, उनके शरीर के अंग लगभग 100 मीटर तक बिखर गए। इसलिए, किसी शक्तिशाली विस्फोटक पदार्थ के कारण विस्फोट होने का संदेह है। घटना के बाद, कार और घटनास्थल तक उसके रास्ते के सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई और रजिस्टर्ड मालिक का पता दिल्ली के ओखला में चला। उसने दावा किया कि उसने गाड़ी हरियाणा के एक व्यक्ति को बेच दी थी। अब उसके दावों की जांच की जा रही है।






