
(डिज़ाइन फोटो)
केदारनाथ: केदारनाथ से मिली एक सनसनीखेज खबर की मानें तो यहां गौचर के बीच भीमबली के पास एक हेलिकॉप्टर गिरा है। खबरों की मानें तो केस्ट्रल एविएशन का एक हेलिकॉप्टर खराब हो गया था। इसकी रिपेयरिंग होनी थी। इसलिए MI-17 हेलिकॉप्टर से इसे लिफ्ट किया जा रहा था, लेकिन तभी इसके वायर टूटने से केस्ट्रल हेलिकॉप्टर नीचे मंदाकिनी नदी में गिर गया। हादसे में किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं हैं। हालांकि घटनास्थल पर पहुंचकर SDRF के जवानों ने हेलिकॉप्टर के मलबे में सर्चिंग की है।
SDRF says, “Today, the SDRF rescue team received information through Police post Lincholi that a faulty helicopter of a private company, which was being towed by another helicopter from Shri Kedarnath helipad to Gochar helipad, fell into the river at Lincholi near Tharu Camp. The… https://t.co/KyXzecudMN pic.twitter.com/vPuXMh6vwI — ANI (@ANI) August 31, 2024
इधर क्रिस्टल हेलीकॉप्टर गिरता देख लोगों में चीख-पुकार ही मच गई। बताया जा रहा है कि इस क्षतिग्रस्त हेली के सभी जरूरी पार्ट पहले ही निकाल दिए गए थे। वहीं इस हेलीकॉप्टर को ठीक करने के लिए वायु सेना के MI-17 हेलिकॉप्टर की मदद से हैंग करके गौचर हवाई पट्टी पहुंचाया जा रहा था। लेकिन इस दौरान MI-17 अचानक ही डिसबैलेंस होने लगा। खतरे को भांपते हुए पायलट ने खाली स्थान देखते हुए हेलिकॉप्टर को घाटी में ही ड्रॉप कर दिया। इसकी सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम बी तुरंत मौके पर पहुंची थी। यह टीम फिलहाल स्थिति का मुआयना कर रही है। सभी लोगों से अपील की गई है कि हेलीकॉप्टर क्रैश में किसी के हताहत होने संबंधित कोई भी अफवाह न फैलाई जाए।
VIDEO | Uttarakhand: A defective helicopter, which was being air lifted from #Kedarnath by another chopper, accidentally fell from mid-air as the towing rope snapped, earlier today.#UttarakhandNews (Source: Third Party) pic.twitter.com/yYo9nCXRIw — Press Trust of India (@PTI_News) August 31, 2024
दरअसल गौरीकुंड से केदारनाथ मार्ग पर बारिश के चलते हुए भूस्खलन के कारण हजारों लोग फंसे हुए थे, जिसके बाद प्रशासन को निजी हेलिकॉप्टरों के अलावा वायु सेना के चिनूक और एमआई17 हेलीकॉप्टरों की मदद से बड़े पैमाने पर बचाव अभियान शुरू करना पड़ा था। इस क्रिस्टल हेलीकॉप्टर ठीक करने के उद्देश से वायु सेना के एमआई-17 हेलिकॉप्टर की मदद से हैंग करके गौचर हवाई पट्टी पहुंचाया जा रहा था।
Uttarakhand | A helicopter which was being airlifted by Mi-17 aircraft to Gauchar airstrip for repair work, crashes in Kedarnath. The helicopter which was being airlifted had to make an emergency landing due to a technical fault on 24th May 2024. District Tourism Officer Rahul… pic.twitter.com/NXmkVS6mJa — ANI (@ANI) August 31, 2024
इस बाबत जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे का कहना है, “आज शनिवार को MI-17 विमान की मदद से हेलीकॉप्टर को मरम्मत के लिए गौचर हवाई पट्टी पर ले जाने की योजना थी। थोड़ी दूरी तय करते ही हेलीकॉप्टर के वजन और हवा के कारण MI-17 का संतुलन बिगड़ने लगा, जिसके कारण हेलीकॉप्टर को थारू कैंप के पास उतारना पड़ा। हेलीकॉप्टर में कोई यात्री या सामान नहीं था। सूचना मिलते ही बचाव दल मौके पर पहुंच गया। टीम स्थिति का निरीक्षण कर रही है।”






