CP राधाकृष्णन, PM मोदी (Image- Social Media)
CP Radhakrishnan NDA Vice President Candidate: CP राधाकृष्णन को NDA ने उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार बनाया है। JP नड्डा ने बीजेपी संसदीय दल की बैठक के बाद ऐलान किया है। इस बैठक में पीएम मोदी खुद शामिल हुए थे। जेपी नड्डा ने उनके नाम का ऐलान करते हुए कहा कि हमारे सभी एनडीए सहयोगियों ने हमारा समर्थन किया है। सीपी राधाकृष्णन हमारे एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हैं।
#WATCH दिल्ली: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा, “… महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए NDA के उम्मीदवार होंगे…” pic.twitter.com/qfh8iaTO0X
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 17, 2025
बीजेपी अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि हम विपक्ष से भी बात करेंगे। हमें उनका समर्थन भी मिलना चाहिए जिससे हम सब मिलकर उपराष्ट्रपति पद के लिए निर्विरोध चुनाव सुनिश्चित कर सकें। नड्डा ने आगे कहा कि जैसा कि हमने पहले कहा, हम उनके संपर्क में हैं और हमारे वरिष्ठ नेताओं ने पहले भी उनसे संपर्क किया है और अब भी हम उनके संपर्क में रहेंगे। उन्होंने कहा कि हमारे सभी एनडीए सहयोगियों ने हमारा समर्थन किया है। सीपी राधाकृष्णन हमारे एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हैं।
सीपी राधाकृष्णन 31 जुलाई 2024 से फिलहाल महाराष्ट्र के राज्यपाल हैं। इससे पहले, उन्होंने करीब डेढ़ साल तक झारखंड के राज्यपाल के रूप में काम किया। झारखंड के राज्यपाल के रूप में, उन्होंने भारत के राष्ट्रपति द्वारा तेलंगाना के राज्यपाल और पुडुचेरी के उपराज्यपाल के रूप में कार्यभार संभालने के लिए नियुक्त किया गया था।
20 अक्टूबर, 1957 को तमिलनाडु के तिरुपुर में जन्मे श्री राधाकृष्णन ने बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में ग्रेजुएशन की डिग्री ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक के रूप में शुरुआत करने के बाद, वे 1974 में भारतीय जनसंघ से जुड़े। 1996 में, राधाकृष्णन को तमिलनाडु बीजेपी का सचिव नियुक्त किया गया। 1998 में वे पहली बार कोयंबटूर से लोकसभा के लिए चुने गए। 1999 में वे दोबारा लोकसभा के लिए चुने गए।
बता दें कि संसद के मॉनसून सत्र के पहले दिन ही स्वास्थ्य कारणों से पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि भाजपा किसे एनडीए का उम्मीदवार बनाएगी। अब राधाकृष्णन के नाम का ऐलान करके भाजपा ने सस्पेंस खत्म कर दिया है।
यह भी पढ़ें- किसी की बहू-बेटी के CCTV वीडियो शेयर करना सही? राहुल गांधी के आरोपों पर EC चीफ की कड़ी प्रतिक्रिया
गौरतलब है कि उपराष्ट्रपति पद के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 22 अगस्त है। वहीं, इसके लिए 9 सितंबर को मतदान होना है। अब देखना होगा कि विपक्ष किसे उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाता है।