कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (फोटो- @ANI)
Congress President Kharge in OBC nyay Maha Sammelan: कांग्रेस पार्टी ओबीसी वर्ग को लुभाने के भरकस प्रयास कर रही है और इन्हीं प्रयासों के तहत आज कांग्रेस ने दिल्ली में ओबीसी नेतृत्व भागीदारी न्याय सम्मेलन का आयोजन कर रही है। इस आयोजन में कांग्रेस नेताओं ने सरकार पर ओबीसी वर्ग के अधिकारों को छीनने का आरोप लगाया। इस आयोजन में कांग्रसे के सभी बडे नेता शामिल हुए। पार्टी ने ओबीसी वर्ग को लुभाने की कोशिशों के तहत आज कांग्रेस दिल्ली में ओबीसी नेतृत्व भागीदारी न्याय सम्मेलन का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में कांग्रेस नेताओं ने सरकार पर ओबीसी वर्ग के अधिकारों को छीनने का आरोप लगाया।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी पर कई आरोप लगाए हैं। उन्होंने उन्हें झूठा बताया है। साथ ही उन्होंने दावा किया है कि वह किसी भी समाज का भला नहीं कर सकते। खड़गे दिल्ली में ‘कांग्रेस ओबीसी नेतृत्व-भागीदारी न्याय महासम्मेलन’ में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि सबसे पहले मैं ‘भागीदारी न्याय सम्मेलन’ के आयोजन के लिए एआईसीसी-ओबीसी विभाग की टीम को धन्यवाद देता हूं।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘मोदी साहब पहले सवर्ण जाति में थे, लेकिन जब वे मुख्यमंत्री बने तो उन्होंने अपना और अपने समुदाय का नाम पिछड़ी सूची में शामिल करवा लिया। किसी को पता नहीं चला। हमें भी तब पता चला जब वे सांसद बन गए।’ इसके बाद उन्होंने चालें चलनी शुरू कर दीं, हर जगह कहने लगे कि “मैं पिछड़े वर्ग से हूं भाइयों-बहनों, ये कांग्रेस वाले मुझे परेशान कर रहे हैं अरे, तुम सबको परेशान कर रहे। सबको मिट्टी में मिलाकर अकेले जिदा रहना चाहते हो और ये नहीं चलेगा। एक बार चला, दो बार चला, तीन बार चला, लेकिन आगे नहीं चलेगा।
#WATCH | Delhi | Congress President Mallikarjun Kharge says, “…A Prime Minister who speaks lies cannot do good for the country…We must stand united and fight…RSS and BJP are like poison. If you taste this poison, you will be finished. These people will try to divide you,… pic.twitter.com/KKzCgxmlYJ
— ANI (@ANI) July 25, 2025
उन्होंने आगे कहा, ‘केंद्र में झूठ की सरकार है। 2 करोड़ नौकरियों पर झूठ, काला धन वापस लाने पर झूठ, एमएसपी पर झूठ, 15 लाख, वो भी झूठ, पिछड़े वर्ग की आय बढ़ाने की बात झूठ, लेकिन लोगों का गुस्सा क्यों नहीं फूट रहा, समझ नहीं आता। मोदी जी झूठ बोलते रहते हैं, संसद में झूठ बोलते हैं।
खड़गे ने कहा कि यहां बहुत बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए हैं और वो अपने अधिकारों को समझते हैं। हमारी मांग है कि देश में जातिगत जनगणना हो और आरक्षण की 50 प्रतिशत की सीमा समाप्त हो। नरेंद्र मोदी शैक्षणिक रूप से पिछड़े लोगों को आरक्षण नहीं देना चाहते, लेकिन हम उनके साथ खड़े हैं। हमारे लिए अपने अधिकारों के लिए लड़ना ज़रूरी है क्योंकि मांगने पर भी हमें अपने अधिकार नहीं मिलेंगे। कभी संघर्ष करना पड़ता है, कभी शक्ति प्रदर्शन करना पड़ता है, चुनाव के समय हमें अपने सिद्धांतों पर चलने वालों को चुनना होता है। ओबीसी की आवाज तभी सुनी जाएगी जब ओबीसी के लोग चुनकर आएंगे।
इसलिए में हमेशा कहता रहता हूं कि झूठ बोलने के सरदार है मोदी जी सब कुछ झूठ बोलते है। संसद के अंदर भी झूठ बोलते है। जो पीएम झूठ बोलता है वो देश का और समाज का कभी भला नहीं कर सकता है।
यह भी पढ़ें: क्या संविधान की प्रस्तावना से समाजवाद और सेकुलरिज्म हटेंगे? सरकार ने बताई सच्चाई
समाज में तीन चीजे होना जरूरी है एक है आपके विचार दूसरा है मानसिक बल, मनुष्य बल, आर्थिक बल ये तीन में एक भी नहीं तो आगे नहीं बढ़ सकते है। हर गांव में अपर कास्ट के लोग 2-3 प्रतिशत ही होते है और ये लोग ही देश की हुकूमत को बनाते और बिगाड़ते है, क्यो कि इन लोगों के पास मानसिक बल है जिससे ही ये आगे बढ़ते है। एक अकेला सब पर भारी वह होता है जो अपने मानसिक बल को काबू रखता है ऐसे लोग अपने मानसिक बल से काम करते है। एक नहीं होते है तो डिवाइड एंड रूल करके अलग कर देते है।