चरणजीत सिंह चन्नी के बयान से कांग्रेस ने किया किनारा (सोर्स-सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी ने पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के बयान से किनारा कर लिया है। कांग्रेस ने अमृतपाल की रिहाई को लेकर चरणजीत चन्नी के संसद में दिए गए बयान को उनका निजी बयान बताया है।
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने गुरुवार देर शाम एक्स पर एक पोस्ट करते हुए पंजाब के पूर्व सीएम और जालंधर से कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी के बयान से पल्ला झाड़ लिया है। जय राम रमेश ने एक पोस्ट में कहा है कि अमृतपाल सिंह के लिए चन्नी ने जो कुछ भी कहा वह उनका निजी बयान है।
कांग्रेस महासचिव और राज्यसभा सासंद जयराम रमेश ने पोस्ट में लिखा है कि ‘अमृतपाल सिंह पर सांसद चरणजीत सिंह चन्नी द्वारा व्यक्त किए गए विचार उनके अपने हैं और किसी भी तरह से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के स्टैंड को नहीं दर्शाते हैं।
The views expressed by Charanjit Singh Channi, MP on Amritpal Singh are his own, and do not reflect in any way the position of the Indian National Congress
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) July 25, 2024
गुरुवार को संसद के बजट सत्र में बजट पर चर्च के दौरान चन्नी ने कहा था कि बीजेपी वाले हर रोज आपातकाल की बात करते हैं। आज देश में अघोषित आपातकाल की स्थिति है। सिद्धू मूसेवाला को लेकर चन्नी ने कहा कि एक नौजवान जो मशहूर सिंगर था उसको मार दिया गया। सिद्धू मूसेवाला के परिवार को इंसाफ नहीं मिला।
इसके बाद चन्नी ने आगे कहा कि आपातकाल यह भी है कि 20 लाख लोगों की ओर से पंजाब में जिले लोकसभा का सदस्य चुना गया, वह एनएसए के तहत जेल में हैं। वह अपने क्षेत्र के लोगों की बात नहीं रख पा रहे हैं। विपक्ष के लोगों पर केंद्रीय एजेंसियां छोड़ दी जाती हैं उनको अंदर रखा जाता है। हजारों किसानों को खालिस्तानी कहा जाता है, यह भी आपातकाल है।
यह भी पढ़ें: – खालिस्तानी समर्थक व सांसद अमृतपाल ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को लिखा लेटर, कर दी ये बड़ी मांग
आपको बता दें कि पिछले साल 23 फरवरी को अमृतपाल की लीडरशिप में हजारों लोगी की भीड़ अमृतसर के अजनाला थानें में प्रवेश कर गयी थी। जिसके बाद खालिस्तानी विचारधारा के समर्थन और राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ कथित खिलवाड़ के लिए अमृतपाल पर नेशनल सिक्योरिटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। तब से वह असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद है। यही रहते हुए अमृतपाल ने पंजाब की खडूर साहिब सीट से लोकसभा चुनाव लड़ा और करीब 4 लाख वोटों से जीत दर्ज की।