फारूक अब्दुल्ला-राहुल गांधी
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू हो चुकी है। इसी क्रम में नेशनल कॉन्फ्रेंस के मुखिया फारूक अब्दुल्ला ने ऐलान किया है कि वो ये चुनाव कांग्रेस पार्टी के साथ मिलकर लड़ेगे। कांग्रेस नेता राहुल गांधी दो दिवसीय दौरे पर श्रीनगर पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने फारूक अब्दुल्ला से मुलाकात की, जिसके बाद NC प्रमुख ने ऐलान किया है कि वो ये चुनाव कांग्रेस पार्टी के साथ मिलकर लड़ेगें।
फारुक अब्दुल्ला ने इस गठबंधन का ऐलान करते हुए कहा कि आज मेरा दिल बहुत खुश है। गठबंधन फाइनल है बस शाम तक उम्मीदवारों की सूची भी घोषित कर दी जाएगी।
फारूक अब्दुल्ला ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि 90 सीटों पर उनका गठबंधन फाइनल हुआ है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि अन्य पार्टियां भी उनके साथ है। उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों में यहां की जनता ने काफी कुछ झेला है, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। इस चुनाव में हमारी पहली प्राथमिकता राज्य का दर्जा रहेगा। उन्होंने कहा कि हम साथ मिलकर विभाजनकारी शक्तियों से लड़गे। उन्हंने अन्य पार्टियों को भी इस गठबंधन में शामिल होने का संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि हमने सभी के लिए दरवाजे खोल रखे हैं।
यह भी पढ़ें- देश में महिला सुरक्षा को लेकर अभिषेक बनर्जी का बड़ा दावा, ममता सरकार को दे दिया सलाह
बता दें कि दो दिवसीय दौरे पर श्रीनगर पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज फारूक अब्दुल्ला से मुलाकात की, जिसके बाद यह फैसला लिया गया। इस मीटिंग में फारूक अब्दुल्ला और राहुल गांधी के अलावा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, उमर अब्दुल्ला समेत अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे। वहीं राहुल गांधी ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से भी खास मुलाकात की है। जिसमें उन्होंने कार्यकर्ताओं को बताया कि कांग्रेस भले ही गठबंधन में चुनाव लड़े लेकिन अपने कार्यकर्ताओं को अनदेखा नहीं करेगी।
मल्लिकार्जुन खरगे ने पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा था कि सर्वे के मुताबिक हम यहां 40 से 45 सीटें जीतते नजर आ रहे हैं। जम्मू-कश्मीर की जनता ने हमपर भरोसा जताया है। राहुल को सबसे लोकप्रिय नेता कहा है। हमरा लक्ष्य कश्मीर को स्टेटहुड दिलाने का है। हम ऐसा कर के रहेंगे ये हमारा वादा है।