अभिषेक बनर्जी-ममता सरकार
कोलकाता: देश में कोलकाता दरिंदगी मामले को लेकर विरोध-प्रदर्शन जारी है। देश की जनता में आरजी कर अस्पताल की ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए दरिंदगी को लेकर आक्रोश है। इसी बीच ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने बड़ा खुलासा कर दिया है। उनके द्वारा किए गए इस खुलासे को लेकर एक बार फिर लोगों में गुस्सा और डर का माहौल है।
तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक बनर्जी ने इस मामले पर बात करते हुए सरकार से 50 दिनों के भीतर दोषसिद्धि अनिवार्य करने वाले कानून लाने की अपील की है। साथ ही उन्होंने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने दावा कि कोलकाता डॉक्टर के साथ एक दुष्कर्म का मामला सामने आया। आरोपी ने इस घटना में उसकी हत्या भी कर दी। जिसके बाद लोगों में गुस्सा का माहौल दिखा, लेकिन इसी प्रदर्शन के दौरान देश में ऐसे 900 से अधिक मामले हुए हैं।
बनर्जी ने सभी राज्यों से आग्रह किया कि वे केंद्र सरकार पर बलात्कार रोधी समग्र कानून बनाने के लिए दबाव डालें। जिससे की इन मामलों में त्वरित सुनवाई हो और आरोपियों को कड़ी सजा मिल सके। बनर्जी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट भी शेयर किया। जिसमें उन्होंने कहा, ”कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में महिला प्रशिक्षु के साथ हुए जघन्य अपराध के खिलाफ पिछले 10 दिनों में जब लोग सड़कों पर प्रदर्शन और न्याय की मांग कर रहे हैं, उसी दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में बलात्कार की 900 घटनाएं हुई हैं।”
Over the past 10 days, while the nation has been protesting against the #RGKarMedicalcollege incident and demanding justice, 900 RAPES have occurred across different parts of India – DURING THE VERY TIME WHEN PEOPLE WERE ON THE STREETS PROTESTING AGAINST THIS HORRIBLE CRIME.… — Abhishek Banerjee (@abhishekaitc) August 22, 2024
यह भी पढ़ें- कोलकाता दरिंदगी मामले में CBI ने खोली पोल, डॉक्टर की मृत्यु और FIR की टाइमिंग पर जानें क्या कहा SC
उन्होंने आगे कहा, ”देश में हर दिन बलात्कार की 90 घटनाएं, प्रति घंटे ऐसी चार तथा प्रति 15 मिनट में बलात्कार की एक घटना सामने आती है। इसलिए इन मामलों में निर्णायक कार्रवाई की जरुरत है। हमें ऐसे मजबूत कानूनों की जरूरत है जो 50 दिनों के भीतर सुनवाई और दोषसिद्धि कर सकें और उसके बाद कठोर सजा दे सकें, न कि केवल खोखले वादे करें। राज्य सरकारों को कार्रवाई करनी चाहिए और केंद्र सरकार पर बलात्कार रोधी समग्र कानून बनाने के लिए दबाव डालना चाहिए जो त्वरित सुनवाई कर सके और सख्त सजा दे सके। जागो भारत!”