कॉन्सेप्ट फोटो (सोर्स- सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: देश में हार्ट अटैक के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। इस बीच कुछ लोगों ने आशंका जताई कि यह मामले कोरोना वैक्सीन की वजह से बढ़ रहे हैं। लेकिन इसके पीछे की असलियत क्या है? क्या वाकई कोविड-19 वैक्सीन की वजह से ऐसा हो रहा है? इन सवालों के जवाब अब ICMR की स्टडी रिपोर्ट ने दे दिए हैं।
आईसीएमआर यानी इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च और एम्स द्वारा किए गए एक अध्ययन से पता चला है कि कोविड-19 के बाद वयस्कों की अचानक मौत का कोरोना वैक्सीन से कोई संबंध नहीं है। ICMR की इस स्टडी रिपोर्ट ने तमाम आशंकाओं को खत्म कर दिया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी स्पष्ट किया है कि युवाओं में हार्ट अटैक और कोरोना वैक्सीन के बीच कोई संबंध नहीं है। मंत्रालय का कहना है कि आईसीएमआर द्वारा किए गए अध्ययनों में कोरोना वैक्सीन और हार्ट अटैक के बीच कोई संबंध नहीं पाया गया है।
Extensive studies by @ICMRDELHI and AIIMS on sudden deaths among adults post COVID have conclusively established no linkage between COVID-19 vaccines and sudden deaths
Lifestyle and Pre-Existing Conditions identified as key factorshttps://t.co/QEN1X1PKfv
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) July 2, 2025
यह अध्ययन मई से अगस्त 2023 के बीच देश के 19 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 47 अस्पतालों में किया गया था। यह अध्ययन ऐसे लोगों पर किया गया जो पूरी तरह स्वस्थ थे लेकिन अक्टूबर 2021 से मार्च 2023 के बीच उनकी अचानक मौत हो गई। अध्ययन से पता चला कि कोरोना वैक्सीन की वजह से युवाओं में हार्ट अटैक का खतरा नहीं बढ़ा है। युवाओं की अचानक मौत से इसका कोई संबंध नहीं है।
US से भी डेंजरस बंकर-बस्टर बम बना रहा भारत, दुश्मनों के दांत खट्टे करेगी अग्नि-V
यह अध्ययन ऐसे समय में सामने आया है जब देशभर में युवाओं में हार्ट अटैक से मौत के मामले बढ़े हैं। आईसीएमआर और नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल इन अचानक मौतों के पीछे के कारण को समझने की दिशा में काम कर रहे हैं। इस अध्ययन में अचानक मौतों का मुख्य कारण जीवनशैली और पिछली स्थितियों को माना गया है।
कर्नाटक के हासन में दिल के दौरे से तकरीबन 20 लोगों की मौत हो गई। हालिया मामलों के मद्देनजर मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मंगलवार को आशंका जताते हुए कहा कि कोविड टीकों को जल्दबाजी में मंजूरी देना और लोगों का टीकाकरण करना भी इन मौतों का एक कारण हो सकता है।