सीएम योगी बनाम शिवपाल होगी कटेहरी सीट पर जंग (कॉन्सेप्ट फोटो)
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए सभी पार्टियों ने कमर कस ली है। राजनीतिक दलों ने सभी सीटों पर अपने-अपने सिपहसालार तय करने भी शुरू कर दिए हैं। सोमवार को समाजवादी पार्टी ने अंबेडकर नगर की कटेहरी सीट के लिए चुनाव प्रभारी का ऐलान कर दिया हैं। यहां शिवपाल सिंह यादव को विजयश्री दिलाने की जिम्मेदारी दी गई है।
अंबेडकर नगर की कटेहरी सीट की जिम्मेदारी सीएम योगी आदित्यनाथ को पहले से सौंपी हुई है। इस लिहाज से देखा जाए तो कटेहरी में उपचुनाव दिलचस्प होने वाला है। क्योंकि यहां जंग पार्टी और प्रत्याशियों से इतर सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ बनाम जसवंत नगर विधायक शिवपाल सिंह यादव होने वाली है।
कटेहरी विधानसभा सीट के राजनीतिक समीकरण पर नजर डालें तो अब तक भाजपा ने यहां से सिर्फ एक चुनाव जीता है। कटेहरी सीट सपा विधायक लालजी वर्मा के सांसद बनने के बाद खाली हुई है। इतना ही नहीं इस सीट का जातीय समीकरण भी समाजवादी पार्टी के पक्ष में है।
यह भी पढ़ें:– उत्तर प्रदेश उपचुनाव के लिए बसपा ने तैयार किया प्लान, पुराने फॉर्मूले से पार्टी में आएगी नई जान?
कटेहरी विधानसभा सीट के जातीय समीकरण की बात करें तो इस सीट पर 18.50 लाख से ज्यादा मतदाता हैं। इनमें से चार लाख दलित, 3.70 लाख मुस्लिम हैं। हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में देखा गया कि बड़ी संख्या में दलितों ने सपा की ओर रुख किया और लालजी वर्मा को वोट देकर विजयी बनाया। इनके अलावा यहां 1.78 लाख कुर्मी, 1.70 लाख यादव, 1.35 लाख ब्राह्मण और एक लाख ठाकुर मतदाता हैं।
अंबेडकर नगर स्थित कटेहरी विधानसभा सीट सपा का मजबूत किला मानी जाती है। इससे पहले भी सपा नेता लालजी वर्मा यहां विधायक थे, लेकिन लोकसभा चुनाव जीतने के बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया था। लालजी वर्मा के सांसद चुने जाने के कारण कटेहरी विधानसभा सीट खाली हुई है। अब इस सीट पर उपचुनाव होना है, जिसके लिए भाजपा और सपा तैयारी कर रही है।
यह भी पढ़ें:– दिल्ली में सीएम योगी और नितिन गडकरी की मुलाकात, यूपी में बढ़ेगी राजमार्गों के विस्तार की रफ्तार