फायरिंग करते हुए बदमाश (वीडियो- स्क्रीनग्रैब)
Elvish Yadav News: रविवार सुबह यूट्यूबर एल्विश यादव के गुरुग्राम सेक्टर 57 स्थित घर के बाहर मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने दो दर्जन से ज़्यादा गोलियां चलाईं। घटना सुबह करीब साढ़े पांच बजे हुई और उस समय एल्विश यादव घर पर नहीं थे। उनके परिवार के कुछ सदस्य घर पर मौजूद थे, लेकिन हमले में कोई हताहत नहीं हुआ।
घटना की सूचना के बाद, पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और फोरेंसिक साक्ष्य जुटाए और इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। घटना को लेकर एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि परिवार की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।
इस बीच, घटना का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें बाइक सवार दो हमलावर एल्विश यादव के घर पर दौड़ते और गोलियां चलाते दिखाई दे रहे हैं। जिस तरह से एल्विश के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई है उससे यही प्रतीत होता है कि हमलावर किसी बड़ी घटना कों अंजाम देने के इरादे से आए थे।
सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि दो हमलावर घर से दूर बाइक खड़ी करते हैं, जिसके बाद वे दौड़कर गोलियां चलाते हैं। इस दौरान उन्होंने अपने चेहरे हेलमेट और कपड़ों से छिपाए हुए थे। इसी बीच, एक हमलावर घर के गेट पर चढ़कर अंदर फायरिंग करता है।
सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर एल्विश यादव के घर पर फायरिंग का सीसीटीवी वीडियो आया सामने
वीडियो में दो व्यक्ति लगातार फायरिंग करते हुए देखे जा सकते है!#ElvishYadav𓃵 pic.twitter.com/idpRDgQax2— शांडिल्य अवनीश त्रिपाठी (@Avanishmani21) August 17, 2025
यूट्यूबर के घर पर हुई गोलीबारी की ज़िम्मेदारी भाऊ गैंग ने ली है। इसे लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया गया है जिसमें कहा गया है कि यह गोलीबारी नीरज फरीदपुर और भाऊ रिटोलिया के इशारे पर की गई थी। पोस्ट में यह भी कहा गया है कि सट्टेबाजी को बढ़ावा देकर उन्होंने कई घर बर्बाद किए हैं। इस पोस्ट में अन्य लोगों को भी धमकी दी गई है।
यह भी पढ़ें: गुरुग्राम में एल्विश यादव के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग, बाइक सवार बदमाशों ने बरसाईं 24 गोलियां
इससे पहले, पुलिस ने बताया था कि हमलावरों ने सेक्टर 57 स्थित यादव के घर पर दो दर्जन से ज़्यादा गोलियां चलाईं और फरार हो गए। गोलियां घर के ग्राउंड फ्लोर और पहली मंजिल पर लगीं। परिवार के एक सदस्य के अनुसार, एल्विश को घटना से पहले कोई धमकी नहीं मिली थी और वह फिलहाल हरियाणा से बाहर हैं। पुलिस घटना की जाँच कर रही है।