
कॉन्सेप्ट फोटो (सोर्स- सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: पंजाब की लुधियाना वेस्ट समेत चार राज्यों की पांच विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के परिणाम सामने आ चुके हैं। इन पांच सीटों में से दो पर आम आदमी पार्टी ने कब्जा कर जमाया है, तो वहीं, बीजेपी, कांग्रेस और टीएमसी को एक-एक सीट से संतोष करना पड़ा है।
चुनाव आयोग के अनुसार, लुधियाना वेस्ट सीट पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार संजीव अरोड़ा में भारी मतों के अंतर से जीत दर्ज की है। जबकि, गुजरात की विसावदर सीट पर भी ‘आप’ प्रत्याशी गोपाल इटालिया ने 17581 मतों के भारी अंतर से जीत हासिल की है।
इसके अलावा गुजरात की ही एससी आरक्षित कड़ी विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी राजेंद्र चावड़ा ने बड़े अंतर से जीत दर्ज की है। उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी कांग्रेस उम्मीदवार रमेश चावड़ा को 39,452 भारी मतों के अंतर से पराजित कर दिया। राजेन्द्र चावड़ा को बीजेपी ने 40 साल बाद टिक दिया था।
बात करें पश्चिम बंगाल की तो यहां कालीगंज विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में टीएमसी उम्मीदवार अलीफा अहमद ने बीजेपी उम्मीदवार आशीष घोष को 48,673 मतो के ज्यादा अंतर से हरा दिया है। बीजेपी को उम्मीद थी कि इस उपचुनाव के जरिए बीजेपी बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव का माहौल बना लेगी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका है।
केरल की नीलांबुर विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव हुए। जिसमें कांग्रेस उम्मीदवार आर्यदान शौकत जीत दर्ज की है। उन्होंने सीपीआईएम उम्मीदवार एम स्वराज को 11 हजार 77 मतों से मात दी है। उपचुनाव में नीलांबुर सीट पर ही सबसे ज्यादा 75.27 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था।
बता दें कि बीते गुरुवार को पंजाब की लुधियाना पश्चिम, पश्चिम बंगाल की कालीगंज, गुजरात की विदसवार-कड़ी और केरल की नीलांबुर समेत पांच विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ था। लुधियाना पश्चिम सीट सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी के लिए बेहद खास है, क्योंकि इस सीट से आप ने अपने राज्यसभा सांसद और उद्योगपति संजीव अरोड़ा को मैदान में उतारा था।
गुजरात की कड़ी और पश्चिम बंगाल व पंजाब की एक-एक विधायकों के निधन के बाद खाली हुई थी, जबकि गुजरात की विसावदर और केरल नीलांबुर सीट पर विधायकों के इस्तीफे के बाद उपचुनाव हुए थे। चुनाव आयोग ने पूरी प्रक्रिया को स्वतंत्र और निष्पक्ष बनाने के लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए थे, जबकि स्थानीय प्रशासन ने इस दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया था।






