
सुंदरबन इलाके में निरीक्षण करते हुए बीएसएफ के अधिकारी (सोर्स-सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: बाग्लादेश में हिंसा तनाव और बवाल का असर भारतीय सीमाओं पर भी दिख रहा है। लेकिन सीमा पर किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए भारतीय सीमा सुरक्षा बल यानी बीएसएफ ने मोर्चा संभाल लिया है। सोमवार को सुंदरबन इलाके में निरीक्षण के बाद बीएसएफ के आला अधिकारियों ने अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं, बांग्लादेश से लगी सीमाओं को भी सील कर दिया गया है।
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने सोमवार को बांग्लादेश में हुए घटनाक्रम के मद्देनजर 4,096 किलोमीटर लंबी भारत-बांग्लादेश सीमा पर अपनी सभी यूनिट के लिए सोमवार को ‘हाई अलर्ट’ जारी किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बीएसएफ के कार्यवाहक महानिदेशक (डीजी) दलजीत सिंह चौधरी और अन्य वरिष्ठ कमांडर सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए कोलकाता पहुंच गए हैं।
BSF DG Daljit Singh Chaudhary along with Additional Director General, Eastern Command Ravi Gandhi, Additional Director General, Eastern Command and Maninder Pratap Singh, Inspector General, South Bengal visited Indo-Bangladesh border in North 24 Parganas district and Sunderbans… pic.twitter.com/5pCNsCTY7i — ANI (@ANI) August 5, 2024
महानिदेशक ने ‘उत्तर 24 परगना’ जिला और सुंदरबन इलाके में तैयारियों की समीक्षा की। एक वरिष्ठ अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि बीएसएफ ने अपने सभी ‘फील्ड कमांडर’ को निर्देश दिया है कि वह सभी कर्मियों को सीमा पर ड्यूटी पर तुरंत तैनात करें। कोलकाता स्थित मुख्यालय में बीएसएफ के दक्षिण बंगाल ‘फ्रंटियर’ के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘बांग्लादेश में बदली स्थिति के मद्देनजर बीएसएफ ने पूरे भारत-बांग्लादेश सीमा पर अलर्ट जारी कर दिया है और सीमा पर तैनात जवानों की संख्या बढ़ा दी गई है।
यह भी पढें:- Bangladesh Protest : मुश्किल हालातों में पहले भी भारत की शरण में आ चुकी हैं शेख हसीना, जानिए पूरी कहानी
उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में व्यापक स्तर पर हो रहे विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर पिछले कुछ हफ्तों के दौरान इस पड़ोसी देश से लगी सीमा पर तैनात सभी कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई थीं और अब सभी यूनिट को ‘पूरी तरह सतर्क रहने’ के लिए कहा गया है। बीएसएफ देश की पूर्वी सीमा पर भारतीय सरहद की रक्षा करता है। देश की पूर्वी सीमा को पांच राज्य साझा करते हैं।
पश्चिम बंगाल, बांग्लादेश के साथ कुल 2,217 किलोमीटर की सीमा साझा करता है, इसके अलावा त्रिपुरा (856 किमी), मेघालय (443 किमी), असम (262 किमी) और मिजोरम (318 किमी) सीमा साझा करते हैं। मीडिया में आई खबरों के अनुसार, अपनी सरकार के खिलाफ बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शनों के बीच बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने सोमवार को इस्तीफा दे दिया और देश छोड़कर चली गई हैं।
-एजेंसी इनपुट के साथ






