विस्तारा एयरलाइन प्लेन (सौजन्य- सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: जहां बीते कुछ दिनों से लगातार कई फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। वहीं अब दिल्ली से लंदन जा रहे ‘विस्तारा’ के एक विमान में बम की धमकी मिलने के बाद इसे बीते शुक्रवार को फ्रैंकफर्ट की ओर मोड़ दिया गया। फ्रैंकफर्ट में इस फ्लाइट की जैसे तैसे इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई। इसके बाद इसकी गहन जांच की गई और सुरक्षा मंजूरी मिलने के बाद ही फ्लाइट करीब 2.5 घंटे बाद वहां से अपने गंतव्य के लिए उड़ी।
इमरजेंसी लैंडिंग के बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने विमान को अपने कब्जे में लिया। इसके बाद सभी यात्रियों को इंमरजेंसी गेट के रास्ते सुरक्षित बाहर निकाला गया। वहीं सभी यात्रियों के बाहर निकलने के बाद फ्लाइट को बम और डॉग स्कवाड के साथ अच्छी तरह से चेक किया गया, लेकिन इस बार भी किसी प्रकार की कोई संदिग्ध चीज नहीं मिली। पहले की तरह ये धमकी भी आखिरकार फेक निकली है।
#DiversionUpdate2: Flight UK17 which was diverted to Frankfurt has departed from Frankfurt at 2332 LT and is expected to arrive in London at 2330 LT.
— Vistara (@airvistara) October 18, 2024
यहां पढ़ें – बिहार : रफ़्तार ने खेला मौत का खेल, अनियंत्रित बोलेरो ने कांवड़ियों को रौंदा, 3 महिला समेत 5 की मौत
इस बाबत विमानन कंपनी के एक प्रवक्ता ने शनिवार तड़के एक बयान में बताया कि विमान फ्रैंकफर्ट हवाई अड्डे पर सुरक्षित रूप से उतर गया है और अनिवार्य जांच की जा गई है। उन्होंने बताया कि सुरक्षा एजेंसियों से मंजूरी मिलने के बाद विमान अपने गंतव्य की ओर उड़ान भर दिया है । प्रवक्ता ने कहा, ‘‘दिल्ली से 18 अक्टूबर को लंदन जा रही विस्तारा की उड़ान संख्या ‘यूके17′ को सोशल मीडिया पर सुरक्षा संबंधी धमकी मिली। प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सभी संबंधित प्राधिकारियों को तुरंत इस बारे में सूचना दी गई और विमान चालक एहतियात के तौर पर उड़ान का मार्ग परिवर्तित कर इसे फ्रैंकफर्ट ले गए।”
यहां पढ़ें – शिवसेना शहर प्रमुख महेश गायकवाड़ बगावत की तैयारी में
इस बीच, ‘अकासा एयर’ ने बताया कि बेंगलुरु से शुक्रवार को मुंबई रवाना होने वाली उसकी उड़ान संख्या ‘क्यूपी 1366′ को उड़ान भरने से कुछ समय पहले सुरक्षा संबंधी अलर्ट मिला था। विमानन कंपनी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘सुरक्षा संबंधी प्रक्रियाओं के तहत, सभी यात्रियों को विमान से उतारना पड़ा क्योंकि स्थानीय प्राधिकारियों को आवश्यक प्रक्रियाओं का पालन करना था। हम आपसे अनुरोध करते हैं कि आप इसे समझें। हमारी टीम ने आपकी असुविधा को कम करने के लिए हर संभव प्रयास किया है।”
पिछले कुछ दिनों में भारतीय विमानन कंपनियों द्वारा संचालित लगभग 40 उड़ानों को बम की धमकियां मिली थीं, हालांकि बाद में ये सभी झूठी साबित हुईं। नागर विमानन मंत्रालय, विमानन कंपनियों को मिल रहीं बम की झूठी धमकियों की घटनाओं को रोकने के लिए सख्त नियम लागू करने की योजना बना रहा है, जिसमें अपराधियों को ‘नो-फ्लाई’ सूची में डाला जा सकता है। इस सूची का मकसद उपद्रवी यात्रियों की पहचान करना और उन्हें विमान में चढ़ने से प्रतिबंधित करना है। (एजेंसी इनपुट के साथ)