अनियंत्रित बोलेरो ने कांवड़ियों को रौंदा
नई दिल्ली: बिहार से मिली एक सनसनीखेज खबर के अनुसार यहां के बांका में एक तेज रफ्तार बोलेरो कार ने सड़क से गुजर रहे कावड़ियों को रौंद दिया है। इसमें 5 लोगों की मौत हुई है। वहीं, कई लोग घायल हुए हैं। इस घटना के बाद गुस्साए गांववालों ने विरोध में पुलिस की एक वैन ही फूंक दी है। घटना फुल्लीडूमर थाना क्षेत्र के नगरडीह गांव के पास हुई बताई जा रही है।
पुलिस के अनुसार उक्त घटना बीते शुक्रवार देर रात की है। खबर है कि कावड़ियों का एक जत्था सुल्तानगंज से गंगाजल लेकर बांका लौट रहा था, तभी उसी सड़क से तेज रफ्तार में गुजरती बोलेरो निंयत्रित होकर कावड़ियों की जत्थे की बढ़ी और उन्हें रौंदते हुए आगे निकल गई। मृतकों में तीन महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं। वहीं हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है। इसमें से एक की इलाज के दौरान मौत हुई है।
यहां पढ़ें – आज PM मोदी करेंगे नेशनल लर्निंग वीक की शुरुआत, 30 लाख से ज्यादा सिविल सर्वेंट होंगे शामिल
#WATCH | Banka, Bihar | SDPO Bipin Bihari says, “Some Kanwariyas were hit by a vehicle…4 people have died. There was some law & order situation initially but the situation is normal. Police are present at the spot…” ( 18.10) pic.twitter.com/stAYZKPpvN
— ANI (@ANI) October 18, 2024
खबरों की माने तो बांका जिले के रजौन, बांका, अमरपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों से कांवड़ियों का जत्था एक खास रथ के साथ पीछे-पीछे नाचते-झूमते हुए जा रहा था। यह सभी कांवड़िये सुल्तानगंज से जल भरकर शंभूगंज-इंग्लिश मोड़ सड़क मार्ग के रास्ते चांदन नदी के तट पर अवस्थित बाबा ज्येष्ठगौर नाथ महादेव मंदिर जलाभिषेक के लिए जा रहे थे। वहीं तभी फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र के नगरडीह गांव के समीप एक तेज रफ्तार अनियंत्रित बोलेरो ने कांवड़ियों के जत्थे को रौंद दिया।
यहां पढ़ें – कल्याण स्टेशन पर पटरी से उतरी लोकल ट्रेन, बाल-बाल बचे यात्री
#WATCH | A vehicle ran over devotees (Kanwariyas) in Bihar’s Banka.
SDM Avinash Kumar says, “We immediately reached the spot… Around 10-11 people have been injured in the incident and are undergoing treatment… 4 people have died. The bodies have been sent for post-mortem.… pic.twitter.com/eXfkXEkZx9
— ANI (@ANI) October 18, 2024
बीते देर रात को SDM अविनाश कुमार ने कहा था कि , “हम तुरंत मौके पर पहुंचे।घटना में करीब 10-11 लोग घायल हुए हैं और उनका इलाज चल रहा है।4 लोगों की मृत्यु हुई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। स्थिति शांतिपूर्ण है और प्रशासन पूरा सहयोग कर रहा है। हम घटना की जांच करेंगे।” फिलहाल आगे की कार्रवाई की जा रही है।