सोशल मीडिया अकाउंट को किया गया ब्लॉक
नई दिल्ली : इन दिनों भारतीय विमानों में बम रखे होने की धमकी कॉमन सी बात बन गई है। आए दिन ये खबर सामने आ रही है कि किसी न किसी विमान को बम से उड़ाने की धमकी दे दी जा रही है। ऐसे में हर किसी के लिए परेशानी बढ़ जा रहा है और विमान को किसी दूसरे जगह डायर्वट कर चेकिंग शुरू कर दी जा रही है। लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि विमान को बम से उड़ाने वाली दमकी चेकिंग के बाद झूठी पाई जा रही है।
इस तरह की समस्याओं से निपटने के लिए मिनिस्ट्री ऑफ सिविल ऐविएशन ने गुरुवार यानी 17 अक्टूबर को ऐलान किया है कि दिषियों को सजा दिलाने के लिए कठोर से कठोर कानून लाए जाएंगे। लेकनि, फिलहाल भारतीय विमानों में बम रखे होने की धमकी देने वाले कई सोशल मीडिया अकाउंट्स को साइबर सुरक्षा एजेंसियों ब्लॉक कर दिया है।
यह भी पढ़ें – मुंबई से उड़ी Air India की फ्लाइट में इमरजेंसी अलर्ट, लंदन के आसमान में लगा रहा चक्कर
आधिकारिक सूत्रों ने गुरुवार को यह जानकारी दी और बताया कि साइबर, विमानन सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों की एक संयुक्त टीम ने “विश्लेषण” किया, जिसके बाद इन अकाउंट्स को बालॉक करने के आदेश जारी किए गए क्योंकि इनसे अफवाहें फैलाई जा रही थीं। सूत्रों के अनुसार, लगभग सात से आठ सोशल मीडिया हैंडल को बीते सोमवार से ब्लॉक कर दिया गया है, जिनमें से अधिकांश अकाउंट्स सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स के थे।
सूत्रों ने जानकारी दिया कि एजेंसियों ने बम की अफवाह से जुड़े प्रत्येक मामले में पुलिस में प्राथमिकी दर्ज करने के अलावा सोशल मीडिया और ‘डार्क वेब’ पर साइबर निगरानी बढ़ा दी है। आपको बताते चलें कि बीते सोमवार से सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए इन धमकी भरे संदेशों से दो दर्जन से अधिक भारतीय उड़ान प्रभावित हुईं हैं और विमान चेकिंग के बाद ये सभी संदेश झूठे साबित हुए हैं।
यह भी पढ़ें – Bomb Threat: बम की धमकी बनी मुसीबत, दोषियों के खिलाफ सरकार ला रही सख्त नियम