
BJP बोली- ये लोग अपनी बहन बेटियों के साथ ऐसा बर्ताव करते है, सत्ता में आ जाते तो क्या करते
BJP Attacks RJD on Family Feud: लालू परिवार में मची कलह अब सड़क पर आ गई है। रोहिणी आचार्य के सनसनीखेज आरोपों के बाद भारतीय जनता पार्टी को आरजेडी पर हमला करने का बड़ा मौका मिल गया है। रोहिणी द्वारा ‘चप्पल से पीटे जाने’ के आरोपों पर बीजेपी ने तीखा तंज कसा है। बीजेपी नेताओं का कहना है कि जो लोग अपना परिवार नहीं चला सकते, वे बिहार चलाने का सपना देख रहे थे। यह घमासान बिहार चुनाव में आरजेडी की करारी हार के बाद शुरू हुआ है।
यह पूरा विवाद तब शुरू हुआ जब तेजस्वी यादव की बड़ी बहन रोहिणी आचार्य ने राजनीति छोड़ने का ऐलान कर दिया। उन्होंने कल शाम दावा किया कि राजद नेता संजय यादव और तेजस्वी के करीबी रमीज खान ने उन्हें पार्टी की हार के लिए जिम्मेदार ठहराया। रोहिणी के इन सार्वजनिक आरोपों के बाद ही भाजपा ने लालू परिवार पर ‘महिला विरोधी’ और ‘पितृसत्तात्मक’ मानसिकता रखने का आरोप लगाते हुए चौतरफा हमला बोल दिया है।
बिहार की जनता ने RJD को नहीं चुनकर जंगलराज से बचा लिया! जिस परिवार में बहू-बेटियों को बाल पकड़कर और चप्पल से पीटा जाता हो, सोचिए… ये लोग अगर सत्ता में आ जाते, तो बिहार की बहन-बेटियों के साथ कैसा सलूक करते… pic.twitter.com/dszwVYGyib — BJP (@BJP4India) November 16, 2025
भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि रोहिणी आचार्य के आरोप ‘जंगल राज’ के लिए जाने जाने वाले शासन की मानसिकता को दर्शाते हैं। उन्होंने कहा, “जो लोग बिहार को चलाने का सपना देख रहे थे, वे अपना परिवार भी नहीं चला सके।” मनोज तिवारी ने कहा कि रोहिणी ने खुद बताया कि सवाल पूछने पर उन्हें घर से बाहर निकाल दिया गया और पीटा गया। वहीं, उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने भी आश्चर्य जताते हुए कहा कि जो अराजकता राजद के बाहर थी, वह अब परिवार के अंदर भी दिख रही है। उन्होंने कहा, “ऐसी मानसिकता वाले लोग, जो अपने परिवार को एक साथ नहीं रख सकते, वे बिहार को कैसे चलाएंगे?”
यह भी पढ़ें: लालू परिवार में नया भूचाल: रोहिणी के समर्थन में नए किरदार की एंट्री, RJD को बर्बाद करने का प्लान
बीजेपी के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने रोहिणी के ‘चप्पल’ वाले आरोप की ओर इशारा करते हुए यादव परिवार को “पितृसत्तात्मक, महिला विरोधी और पुरुष-प्रधान मानसिकता” वाला बताया। उन्होंने लिखा कि रोहिणी ने पिता लालू को अपनी किडनी दान की, लेकिन लालू ने बेटी के सम्मान से ज्यादा बेटे तेजस्वी को तरजीh दी। उन्होंने कहा कि आज रोहिणी सार्वजनिक तौर पर कह रही हैं कि उन्हें चप्पलों से पीटा जाता था, यही लालू परिवार का असली चेहरा है। दूसरी तरफ, भाजपा के सहयोगी चिराग पासवान ने यादव परिवार पर निशाना साधने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि वह तेजस्वी, तेज, मीसा और रोहिणी को अपना भाई-बहन मानते हैं और प्रार्थना करते हैं कि यह पारिवारिक विवाद जल्द सुलझ जाए।






