
रोहिणी के समर्थन में उतरा 'नया किरदार' (फोटो- सोशल मीडिया)
Rohini Acharya Lalu Family Controversy: लालू प्रसाद यादव के परिवार में छिड़ा घमासान अब एक नए और बेहद गंभीर मोड़ पर पहुंच गया है। रोहिणी आचार्य के तेजस्वी यादव और उनके सहयोगी रमीज पर गंभीर आरोप लगाने के बाद, अब इस मामले में एक ‘नए किरदार’ अफरोज की एंट्री हुई है। अफरोज ने रोहिणी के समर्थन में आते हुए रमीज को ‘बड़ा अपराधी’ और अपने भाई का हत्यारा बताया है। इस सनसनीखेज आरोप ने बिहार की सियासत में तूफान ला दिया है।
अफरोज ने दावा किया है कि रमीज ने उनके भाई की हत्या की थी, जिसके बाद वह जेल में भी था। उन्होंने कहा कि जब उत्तर प्रदेश में ऐसे अपराधी को शरण नहीं मिली, तो उसने तेजस्वी यादव के घर में शरण ले ली। अफरोज ने रमीज पर पहले भी घर बर्बाद करने का आरोप लगाते हुए कहा कि अब वह लालू प्रसाद यादव के घर को भी बर्बाद करने पर तुला हुआ है।
अफरोज, जो बलरामपुर के रहने वाले हैं, ने रमीज पर सीधे तौर पर अपने भाई की हत्या का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि रमीज के ससुर, जो उत्तर प्रदेश के पूर्व सांसद रह चुके हैं, उन पर भी अपराध के कई गंभीर आरोप हैं। अफरोज का यह बयान रोहिणी के उन आरोपों को और पुख्ता करता है, जिसमें उन्होंने रमीज पर घर में उनकी गतिविधियों को लेकर सवाल उठाए थे। रोहिणी ने पहले ही कहा था कि उन्हें घर में जलील किया गया, जिसके बाद ही उन्होंने घर और राजनीति छोड़ने का फैसला किया था।
यह भी पढ़ें: बिहार की नई सरकार का ‘ब्लूप्रिंट’ तैयार, शपथ ग्रहण की तारीख का भी एलान; चिराग ने दी बड़ी अपडेट
इस पूरे विवाद के बीच एक और बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है। सूत्रों की मानें तो रोहिणी आचार्य जल्द ही अपने बड़े भाई तेजप्रताप यादव की पार्टी ज्वाइन कर सकती हैं। यह खबर तब आई है जब रोहिणी को अफरोज जैसे लोगों का समर्थन मिल रहा है। खबरों के मुताबिक, तेजप्रताप यादव ने अपनी बहन रोहिणी को अपनी पार्टी में ‘राष्ट्रीय संरक्षक’ पद का ऑफर दिया है। अगर रोहिणी यह कदम उठाती हैं, तो यह लालू परिवार में एक बड़ी टूट और तेजस्वी यादव के लिए एक बड़ा राजनीतिक झटका माना जाएगा।






