PTI Photo
रायपुर. राजस्थान (Rajasthan) के मनोनीत मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajanlal Sharma) और नए राज्य मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण 15 दिसंबर को जयपुर में होगा। खास बात ये है कि इसी दिन भजनलाल शर्मा का जन्मदिन भी है। 15 दिसंबर 1968 को भरतपुर जिले में उनका जन्म हुआ था।
राजस्थान में राजघराने से ताल्लुक रखने वाली दीया कुमारी (Diya Kumari) और प्रेमचंद बैरवा (Premchand Bairwa) को उपमुख्यमंत्री बनाया गया है। ये दोनों भी इस दिन शपथ लेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi), केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah), भाजपा प्रमुख जे.पी. नड्डा (JP Nadda) और पार्टी के अन्य नेताओं के मौजूद रहने की उम्मीद है।
गौरतलब है कि भाजपा विधायक दल की बैठक में शर्मा को विधायक दल का नेता चुना गया। बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने नए मुख्यमंत्री के नाम का प्रस्ताव रखा जिसे विधायक दल ने स्वीकार कर लिया। भजनलाल भाजपा के प्रदेश महासचिव हैं। उनके पास राजनीति विज्ञान में स्नातकोत्तर की डिग्री है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ आरएसएस से जुड़े शर्मा जयपुर की सांगानेर सीट से पहली बार विधायक चुने गए हैं। शर्मा (56) ने जयपुर की सांगानेर सीट 48,081 वोटों के अंतर से जीती है। वह भरतपुर जिले का रहने वाले हैं।
उल्लेखनीय है कि राजस्थान की 200 सीटों में से 199 सीटों पर हुए चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने 115 पर जीत हासिल की है। वहीं, सत्ताधारी कांग्रेस 69 सीटों पर सिमट गई थी। जबकि भारतीय आदिवासी पार्टी के खाते में 3 सीटें तो बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने 2 सीटें जीती है।