प्रतीकात्मक तस्वीर (सोर्स: Meta AI)
Dry Day on Holi: होली के दिन यानी 14 मार्च को देश के प्रमुख राज्यों उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, दिल्ली-एनसीआर, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में शुष्क दिवस (Dry Day) घोषित किया गया है। इसके अलावा महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में होली के दिन शराब की कोई दुकान नहीं खुलेगी। इन सभी राज्यों की सरकारों ने इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं, यह व्यवस्था राज्यों में सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए की गई है। वहीं बिहार और गुजरात में पहले से ही पूर्ण शराबबंदी लागू है।
हालांकि, महाराष्ट्र, गोवा आदि राज्यों में देर रात शराब परोसी जा सकती है। बता दें कि देश भर में होली का त्योहार बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। आम तौर पर होली के समय लोग शराब के नशे में धुत दिखाई देते हैं। ऐसी स्थिति में झगड़े फसाद भी होते रहते हैं।
इस तरह की घटनाओं को रोकने और होली के मौके पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए राज्यों में पुलिस और प्रशासन की ओर से हर संभव प्रयास किए जाते हैं। इसी वजह से हर साल कई राज्यों की सरकारें होली के दिन ड्राईडे घोषित करती है।
इधर कल यानी 14 ड्राई डे घोषित किए गए राज्यों में आज सुबह से शराब दुकारों और ठेकों पर लंबी कतारें लगी है। वहीं गुजरात और बिहार जैसे राज्यों के लोग पड़ाेसी राज्यों से शराब का इंतजाम करने में लगे है। इसकी वजह से कई जगहों पर शराब के दाम बढ़ा दिए गए है। तो कई जगहों पर दोगुने दामों शराब बिक रही है।
होली के दिन दिल्ली-एनसीआर में भी शराब की बिक्री पर रोक लगाई गई है। इस संबंध में दिल्ली पुलिस ने आदेश जारी किया है। दिल्ली के संवेदनशील स्थानों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती का आदेश भी दिया गया है।
देश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
दूसरी ओर मध्य प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में भी होली के दिन ड्राई डे रहेगा। हालांकि महाराष्ट्र और गोवा जैसे राज्यों में 14 फरवरी को ड्राइ डे रहेगा लेकिन कहा जा रहा है कि शाम के बाद शराब परोसी जा सकेगी।
बता दें कि गुजराज और बिहार में पहले से पूर्णत: शराबबंदी है। ऐसे में यहां के लोग होली या किसी भी त्योहार के दिन शुष्क दिवस घोषित होने पर पड़ोसी राज्यों से शराब की व्यवस्था करने में जुट जाते है। कल शुष्क दिवस घोषित होने की वजह से यहां के शराबी पड़ोसी राज्य से शराब का जुगाड़ कर रहे है। बढ़ती मांग को देखते हुए कई जगहों पर शराब के दाम बढ़ गए हैं।