
बल्लारी हिंसा पर बोले डीके शिवकुमार (फोटो- सोशल मीडिया)
Ballari Violence News: कर्नाटक के बल्लारी में कांग्रेस और भाजपा समर्थकों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद सियासी पारा सातवें आसमान पर है। उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने इस हिंसा के लिए सीधे तौर पर भाजपा विधायक जी जनार्दन रेड्डी को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जब तक जनार्दन रेड्डी बल्लारी नहीं आए थे, तब तक शहर में पूरी तरह शांति थी। शिवकुमार ने चेतावनी दी है कि हिंसा भड़काने वालों को बख्शा नहीं जाएगा और पुलिस जांच के बाद दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
मुख्यमंत्री के गृह कार्यालय में एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए शिवकुमार ने बताया कि सरकार बल्लारी में पहली बार महर्षि वाल्मीकि की प्रतिमा स्थापित कर रही है और इसकी जिम्मेदारी कांग्रेस विधायक नारा भरत रेड्डी को दी गई थी। उन्होंने सवाल उठाया कि ऐसे शुभ कार्य के लिए शहर में बैनर लगाने में क्या गलत है? जब भाजपा मेरे घर के सामने भी बैनर लगा सकती है, तो यहां विवाद क्यों? उन्होंने कहा कि जनार्दन रेड्डी को बीच में आने की कोई जरूरत नहीं थी और अब जांच एजेंसी अपना काम कर रही है जिसमें कोई दखल नहीं दिया जाएगा।
शिवकुमार ने भाजपा पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि वे बल्लारी में कांग्रेस की जीत को पचा नहीं पा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि जनार्दन रेड्डी और बी श्रीरामुलु फिर से उसी दौर को वापस लाने की कोशिश कर रहे हैं जिसे कभी ‘बल्लारी रिपब्लिक’ कहा जाता था। सरकार ने एहतियात के तौर पर निजी बंदूकें जब्त कर ली हैं और अब बंदूक रखने के नियमों को सख्त किया जाएगा। वहीं, कांग्रेस विधायक भरत रेड्डी द्वारा घर जलाने की कथित धमकी पर शिवकुमार ने असहमति जताते हुए कहा कि कोई भी आग नहीं लगाने वाला है, लेकिन वे इस बयान की जांच करेंगे। साथ ही, एसपी के निलंबन पर उन्होंने कहा कि राजनीति से ऊपर उठकर शहर की शांति उनके लिए प्राथमिकता है।
यह भी पढ़ें: इंदौर के बाद गुजरात में हाहाकार! जहरीले पानी से सैकड़ों अस्पताल में भर्ती; दिल्ली भी अलर्ट
जनार्दन रेड्डी द्वारा अपनी हत्या की साजिश रचे जाने के दावे को डीके शिवकुमार ने सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने रेड्डी को ‘ड्रामा मास्टर’ करार देते हुए कहा कि चूंकि वे एक फिल्म निर्माता भी हैं, इसलिए अभिनय करना उनके स्वभाव में है। शिवकुमार ने तंज कसा कि जिसने किला बना रखा हो और जिसके पास सैकड़ों सुरक्षाकर्मी हों, उसे भला कौन मार सकता है? असल में बल्लारी की जनता डरी हुई है, रेड्डी परिवार नहीं। दूसरी तरफ, इस आरोप-प्रत्यारोप के बीच जनार्दन रेड्डी ने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर जेड-श्रेणी की सुरक्षा की मांग की है, उनका कहना है कि यह एक पूर्व-नियोजित साजिश थी।






