कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे
नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने असम और पूर्वोत्तर के कुछ अन्य राज्यों में बाढ़ और भूस्खलन को लेकर सोमवार को चिंता जताई और आरोप लगाया कि विकास के बुनियादी मुद्दों से ध्यान भटकाना भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राजनीति की पहचान है।
असम में बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है और राज्य की 10 प्रमुख नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं तथा 15 से अधिक जिलों में लगभग चार लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। इसे लेकर मल्लिकार्जुन समेत कई कांग्रेसी नेताओं ने चिंता जताई है।
खरगे ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, पूर्वोत्तर विनाशकारी बाढ़, भूस्खलन और भारी बारिश से जूझ रहा है। असम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, सिक्किम और मेघालय सबसे अधिक प्रभावित राज्यों में से हैं, जहां कई लोगों की जान चली गई है और लाखों लोग प्रभावित हुए हैं। उन्होंने कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं से अपील की है किवे लोगों की सहायता के लिए हर संभव प्रयास करें।
The Northeast is reeling under devastating floods, landslides and heavy rains. Assam, Arunachal, Manipur, Sikkim and Meghalaya are among the worst affected states, where many lives have been lost and lakhs of people have been affected.
Congress leaders and workers must do…
— Mallikarjun Kharge (@kharge) June 2, 2025
खरगे ने दावा किया, 2016 में भाजपा ने ‘बाढ़ मुक्त’ असम बनाने का वादा किया था। 2022 में गृह मंत्री अमित शाह ने यह वादा दोहराया। तथाकथित ‘स्मार्ट सिटी’ गुवाहाटी के दृश्यों को देखकर याद आता है कि कैसे मोदी जी और उनकी डबल इंजन सरकार ने असम को धोखा दिया है।
कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि विकास के बुनियादी मुद्दों से भावनात्मक और ध्रुवीकरण वाले विषयों की ओर ध्यान भटकाना भाजपा की राजनीति की पहचान रही है। खरगे ने कहा कि मोदी सरकार को बाढ़ की तैयारियों के लिए पूर्वोत्तर के सभी राज्यों, विशेषकर असम को अधिक धनराशि जारी करनी चाहिए।
आकाश आनंद का नाम लेकर मायावती का बेचैनी वाला ट्वीट, यूपी की सियासत फिर मची हलचल
वहीं, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, पूर्वोत्तर राज्यों, विशेषकर असम और अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश से हुई जनहानि की खबर अत्यंत दुखद है। इस त्रासदी के कारण गुवाहाटी में हालात बेहद चिंताजनक हैं। जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है।उन्होंने कहा, मैं केंद्र और राज्य सरकारों से अपील करता हूं कि राहत और बचाव कार्यों को तेज किया जाए और हर जरूरतमंद तक तुरंत सहायता पहुंचाई जाए।