मोहम्मद फरहान ने थामा कांग्रेस का दामन (सोर्स:-सोशल मीडिया)
लखनऊ: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM)के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी को एक बड़ा झटका लगा है। जहां एमआईएम पार्टी के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता रहे मोहम्मद फरहान ने आज यानी शुक्रवार (30 अगस्त) को एमआईएम का दामन छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए है।
एमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का साथ छोड़ मोहम्मद फरहान ने कांग्रेस का दामन थामा है। जानकारी के लिए बता दें कि यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने लखनऊ स्थित पार्टी के प्रदेश कार्यालय में फरहान को सदस्यता दिलाई।
ये भी पढ़ें:-दिल्ली में बीजेपी चल रही चाल, राष्ट्रपति से मिलकर केजरीवाल सरकार को बर्खास्त करने की उठाई मांग
मिली जानकारी के अनुसार मोहम्मद फरहान के साथ-साथ उनके सैकड़ों समर्थक भी कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए। जहां मोहम्मद फरहान को सदस्यता ग्रहण कराने के बाद यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने फूल माला पहनाकर मोहम्मद फरहान का कांग्रेस पार्टी में स्वागत किया।
आज कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के बाद मोहम्मद फरहान ने कहा कि वह कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी के संघर्ष से प्रभावित होकर कांग्रेस में शामिल हुए हैं। कांग्रेस ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो देश की तरक्की के बारे में सोचती है। जानकारी के लिए बता दें कि लोकसभा चुनाव के दौरान मोहम्मद फरहान ने एमआईएम के प्रवक्ता पद से इस्तीफा दे दिया था।
इसके साथ ही मोहम्मद फरहान ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सभी धर्मों और जातियों के लोगों को बराबर सम्मान देती है। उम्मीद है कि मोहम्मद फरहान को जल्द ही कांग्रेस पार्टी में कोई अहम जिम्मेदारी मिल सकती है। मोहम्मद फरहान को कांग्रेस पार्टी में प्रवक्ता भी बनाया जा सकता है।
ये भी पढ़ें:-‘जब पीएम पूरी दुनिया में जा सकते है तो’ मणिपुर मामले में कांग्रेस ने एक बार फिर बीजेपी को घेरा