भारत और पाक के डीजीएमओ की 12 मई को होगी मीटिंग
India-Pak Ceasefire: भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर पर सहमति बन गई है। ऐसे में आज शाम 5 बजे से ही सरहदों पर गोलीबारी बंद हो गई है। आज रक्षा मंत्रालय की ओर से शाम 6 बजे के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद सीजफायर को लेकर पूरी जानकारी दी गई। इसके साथ ही दोनों देशों के आर्मी के सैन्य संचालन महानिदेशक (DGMO) 12 मई को सीजफायर को लेकर मीटिंग करेंगे।
दोनों देशों के डीजीएमओ 12 मई को मीटिंग कर सीजफायर को लेकर औपचारिक कार्यवाही पूर्ण करेंगे। इससे पूर्व विदेश मंत्रालय के सचिव विक्रम मिसरी ने प्रेस ब्रीफिंग के दौरान दोनों देशों के बीच सीजफायर पर सहमति की जानकारी साझा की थी।
भारत और पाकिस्तान की ओर से सीजफायर पर सहमति बन गई है। इसके साथ ही अब दोनों देशों के DGMO के बीच 12 मई को होने वाली मीटिंग भी अहम मानी जा रही है। चर्चा है कि इस दौरान सीजफायर को लेकर विस्तार से बातचीत होगी। सीजफायर के दौरान क्या-क्या नियम दोनों देशों को फॉलो करने होंगे इस मुद्दे पर भी चर्चा होगी। इससे पूर्व भारत ने पहले ही साफ कर दिया है कि देश में हुआ कोई भी आतंकी हमला अब युद्ध के समान माना जाएगा और उसका उसी तरह जवाब दिया जाएगा।
भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट कर कहा कि भारत और पाकिस्तान ने आज गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति बनाई है। भारत ने सभी रूपों और अभिव्यक्तियों में आतंकवाद के खिलाफ लगातार दृढ़ और अडिग रुख बनाए रखा है। वह ऐसा करना जारी रखेगा। यह साफ किया गया है कि यदि फिर भारत को चोट पहुंचाने की कोशिश होगी तो वह उसका करारा जवाब देने के लिए तैयार है।
आज शाम 5 बजे के बाद से सीमा पर फायरिंग बंद हो गई है। भारत में बॉर्डर एरिया में रहने वाले लोगों को इससे कुछ राहत मिली है। हालांकि भारत की ओर से की गई सैन्य कार्रवाई की सभी ने खुले दिल से समर्थन किया है। सीजफायर की खबर के बाद लोगों ने इंडियन आर्मी जिंदाबाद और भारत माता की जय के नारे लगाए।