
दिल्ली कार ब्लास्ट केस में एक और गिरफ्तारी (फोटो- सोशल मीडिया)
Delhi Car Blast Case One More Arrested: जम्मू-कश्मीर पुलिस और स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (SOG) ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए पुलवामा से तुफैल अहमद नामक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। यह गिरफ्तारी दिल्ली कार ब्लास्ट मामले की जांच के सिलसिले में की गई है। सुरक्षा एजेंसियों ने अपनी इस संयुक्त कार्रवाई के जरिए जैश-ए-मोहम्मद के एक खतरनाक ‘इंटर-स्टेट टेरर मॉड्यूल’ (अंतर-राज्यीय आतंकी नेटवर्क) का पर्दाफाश किया है।
राज्य जांच एजेंसी यानी एसआईए ने श्रीनगर के बटमालू इलाके में छापेमारी करते हुए तुफैल भट नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। सूत्रों के मुताबिक, यह कार्रवाई ‘सफेदपोश टेरर मॉड्यूल’ मामले में चल रही जांच का हिस्सा है। वहीं, दिल्ली कार ब्लास्ट केस के सिलसिले में पुलवामा से जैश आतंकी तुफैल अहमद की गिरफ्तारी की खबरें भी सामने आई हैं। सुरक्षा एजेंसियां इन कड़ियों को जोड़कर देख रही हैं, हालांकि एसआईए की तरफ से अभी आधिकारिक पुष्टि का इंतजार किया जा रहा है।
इस टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़ करने के लिए जम्मू-कश्मीर पुलिस ने उत्तर प्रदेश और हरियाणा पुलिस के साथ मिलकर काम किया था। यह नेटवर्क कितना खतरनाक है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस महीने इस मामले में तीन डॉक्टरों सहित कई अन्य लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस ने अपनी जांच के दौरान लगभग 2900 किलो विस्फोटक सामग्री भी बरामद की थी। अब तुफैल की गिरफ्तारी से उम्मीद है कि इस नेटवर्क की कमर पूरी तरह टूट जाएगी।
यह भी पढें: दिल्ली कार ब्लास्ट केस में टेरर मॉड्यूल का पर्दाफाश, पुलवामा से जैश का आतंकी तुफैल अहमद गिरफ्तार
फिलहाल एसआईए की टीम आरोपी से कड़ी पूछताछ कर रही है। जांच का मकसद यह पता लगाना है कि इस मॉड्यूल में और कौन से लोग शामिल हैं जो समाज में आम नागरिकों की तरह रहकर आतंकी गतिविधियों को मदद पहुंचा रहे हैं। सफेदपोश आतंकवाद सबसे बड़ी चुनौती बनकर उभरा है। एजेंसियों को भरोसा है कि पूछताछ के बाद इस नेटवर्क के बाकी संदिग्धों का भी पता चल जाएगा और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बने इन तत्वों को जल्द ही सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।






