अमित शाह और जयराम रमेश (Image- Social Media)
Congress on Jagdeep Dhankhar: कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने जगदीप धनखड़ को लेकर एक बार फिर बाजपा पर हमला बोला है। कांग्रेस नेता ने कहा कि जगदीप धनखड़ के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफे को लेकर शुरू में जो कुछ लग रहा था, हो सकता है कि इस मामले में इससे भी ज्यादा हो। कांग्रेस की तरफ से ये बयान गृहमंत्री अमित शाह के उस बयान के बाद आया है, जिसमें उन्होंने इसे ज्यादा तूल नहीं देने को कहा था।
जयराम रमेश ने कहा है कि अमित शाह के बयान ने इस मामले में रहस्य को और भी गहरा कर दिया है। पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई की रात मॉनसून सत्र के पहले ही दिन अचानक स्वास्थ्य का हवाला देकर अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे और फिर उसके बाद से उनके सार्वजनिक जीवन से अचानक गायब रहने पर गृहमंत्री अमित शाह की तरफ से आए बयान को लेकर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट कर दावा किया है कि अमित शाह ने इस रहस्य को और भी गहरा दिया है।
जयराम रमेश ने आगे लिखा कि, ‘जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई 2025 की रात अचानक और अप्रत्याशित रूप से भारत के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया। यह एक अभूतपूर्व घटना थी। एक दिन बाद, प्रधानमंत्री ने सिर्फ उन्हें अच्छी सेहत की शुभकामनाएं दीं। आज गृह मंत्री ने इस पर और भी कुछ कहने की कोशिश की है, लेकिन उन्होंने रहस्य को और गहरा ही कर दिया है।’
इसके बाद कांग्रेस नेता ने धनखड़ के सार्वजनिक जीवन से दूर रहने के लिए इशारों-इशारों में मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराने की कोशिश की। उन्होंने आगे लिखा कि इस बात का कोई स्पष्टीकरण नहीं है कि किसानों के हितों की रक्षा के लिए तत्पर रहने वाले,दृढ़ और उत्साही जगदीप धनखड़ एक महीने से भी अधिक समय से पूरी तरह से गुमनाम क्यों हैं?
यह भी पढ़ें- कोई नहीं देख पाएगा PM मोदी की डिग्री, हाई कोर्ट ने सुनाया फैसला, सूचना आयोग का आदेश रद्द
कांग्रेस नेता ने कहा कि इस्तीफे का ये पूरा प्रकरण वास्तव में विचित्र है और ये दर्शाता है कि G2 किस तरह काम करता है।’ हालांकि, उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया है कि ‘G2’ से उनका मतलब क्या है?