
अनिरुद्धाचार्य एव क्रैश के बाद विमान (सोर्स- सोशल मीडिया)
Aniruddhacharya on Ajit Pawar Plane Crash: कृष्ण नगरी वृंदावन के प्रसिद्ध कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज हमेशा अपने किसी न किसी बयान की वजह से मीडिया की हेडलाइंस में बने रहते हैं। कई बार उनके विवादित बयानों पर जमकर बवाल भी हो चुका है। अब एक बार उन्होंने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार की प्लेन क्रैश में हुई मौत पर कुछ ऐसा बोल दिया है जिससे हंगामा खड़ा हो गया है।
अपनी कथा के दौरान अनिरुद्धाचार्य ने बारामती में अजित पवार के प्लेन क्रैश का जिक्र करते हुए पायलट को दोषी ठहरा दिया। जबकि इस हादसे में पायलट और फ्लाइट अटेंडेट की भी मौत हो चुकी है। यही वजह है कि उनके इस बयान पर लोग सोशल मीडिया पर सवाल उठा रहे हैं।
कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने कहा कि ‘महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम का प्लेन हादसे में निधन हो गया। प्लेन उड़ाने की पूरी जिम्मेदारी पायलट के पास होती है। पायलट के हाथ में प्लेन में सवार लोगों के जान की जिम्मेदारी होती है। अगर आप पायलट हैं तो अपना काम ईमानदारी से कीजिए।
🚨 विमान हादसे पर अनिरुद्धाचार्य का शर्मनाक बयान। हादसे को पायलट की ‘ईमानदारी’ से जोड़ दिया। बिना जाँच, बिना तथ्य –
दुर्घटना पर नैतिक फ़ैसला। pic.twitter.com/7b21hfdCty — Mr Sharma (@sharma_views) January 29, 2026
अनिरुद्धाचार्य इतने पर ही नहीं रुके बल्कि उन्होंने उदाहरण के लिए भारतीय सेना और उसके सैनिको को भी घसीट लिया। उन्होंने कहा कि हमारी सेना बॉर्डर पर खड़ी है। सेना का काम है कि सीमा पर कोई आतंकवादी गतिविधि ना हो। अब अगर सारे सैनिक उठकर किसी मंदिर में जाकर बैठ जाएं तो व्यवस्था भंग हो जाएगी। जबकि आपकी ईमानदारी से की सेना की सेवा ही आपकी भक्ति है।
पायलटों को लेकर अनिरुद्धाचार्य ने कहा कि पायलट के हाथ में प्लेन में सवार लोगों के जान की जिम्मेदारी होती है। यदि पायलट अपना काम ईमानदारी से ना करे तो…अब आप पायलट हैं और आपको प्लेन उतारना है लेकिन आप प्लेन ना उतारकर कुछ और करने लग जाएं। इसलिए जो काम है आपका वो करिए। वही आपकी भक्ति है।
यह भी पढ़ें: अजित पवार की मौत पर BJP ने दिए फुल पेज ऐड…तो भड़क उठे संजय राउत, बोले- 70 हजार करोड़ का ‘दाग’ कब हटेगा?
गौरतलब है कि अजित पवार का बुधवार को महाराष्ट्र के बारामती में लैंडिंग के दौरान विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से निधन हो गया। आज यानी गुरुवार को बारामती स्थिति विद्या प्रतिष्ठान में उनका अंतिम संस्कार किया गया। हादसे में पायलट समेत पांच लोगों की मौत हुई है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत तमाम बड़े नेता उनके अंतिम संस्कार के मौके पर पहुंचे थे।






