एअर इंडिया की फ्लाइट में टेकऑफ के बाद आई तकनीकी खराबी (प्रतीकात्मक फोटो)
Air India Flight Technical Glitch: कोझिकोड से दोहा जा रहे एयर इंडिया के विमान में तकनीकी खराबी के कारण दुबारा से कोझिकोड वापस लौटना पड़ा। यह एयर इंडिया का विमान बोइंग 737 था और इसने सुबह 9:17 बजे उड़ान भरी थी, और उड़ान भरने के कुछ समय पश्चात ही विमान में तकनीकी खराबी की समस्या का सामना करना पड़ गया और फिर फ्लाइट को दोबारा से वापस लौटना पड़ गया। यात्रियों को नाश्ता पानी कराके दूसरे विमान से रवाना किया गया।
कोझिकोड से दोहा जा रहे एयर इंडिया की फ्लाइट IX375 को उड़ान भरने के तुरंत बाद तकनीकी खराबी के कारण कोझिकोड हवाई अड्डे पर वापस लौटना पड़ा। यह विमान CCJ (कोझिकोड कालीकट अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा) से सुबह 9:17 बजे रवाना हुआ था। विमान बोइंग 737 था, जिसे सुरक्षा कारणों से बीच हवा में ही डायवर्ट करके वापस लौटना पड़ा।
एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने कहा, “तकनीकी कारणों से हमारी ए फ्लाइट उड़ान भरने के बाद कोझिकोड लौट आई। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए, तुरंत एक अन्य दूसरे वैकल्पिक विमान की व्यवस्था की गई और असुविधा और देरी के दौरान रिफ्रेशमेंट की भी व्यवस्था की गई और फ्लाइट को फिर से रवाना कर दिया गया है। हमें यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद है, लेकिन हम दोहराते हैं कि हमारी सभी प्रक्रियाओं में सुरक्षा सबसे सर्वोपरि है।”
एयर इंडिया के लिए यह हफ्ता मुश्किलों से भरा रहा, लेकिन राहत की बात यह रही कि तीनों ही घटनाओं में कोई यात्री घायल नहीं हुआ और सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया।
बीते दिन भी हांगकांग से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या AI 315 में उस समय आग लग गई जब फ्लाइट लैंड कर चुकी थी और यात्री बाहर निकलने ही वाले थे। यह आग विमान के सहायक पावर यूनिट (APU) में पिछले हिस्से में लगी, जो पार्किंग के दौरान विमान को बिजली की आपूर्ति करता है। सिस्टम डिजाइन के अनुसार, APU अपने आप बंद हो गया और स्थिति पर काबू पा लिया गया।
सोमवार को, दिल्ली से कोलकाता जाने वाली उड़ान संख्या AI 2403 को उड़ान से ठीक पहले रोकना पड़ा। टेक-ऑफ रोल के दौरान तकनीकी खराबी का पता चला और कॉकपिट क्रू ने तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए विमान को रोक दिया। सुरक्षा प्रोटोकॉल के अनुसार, विमान में सवार 160 यात्रियों को विमान से उतार दिया गया। उसी शाम, विमान कोलकाता के लिए रवाना हुआ।
यह भी पढ़ें: दिल्ली सरकार ओलंपिक मेडल विनर्स को देगी 7 करोड़, छात्रों को भी मिलेंगे लैपटॉप
कोच्चि से मुंबई जाने वाली उड़ान संख्या AI 2744 जब बारिश के दौरान मुंबई हवाई अड्डे पर उतरी, तो विमान रनवे से थोड़ा भटक गया। भारी बारिश के कारण लैंडिंग चुनौतीपूर्ण रही और एयरबस A320 (VT-TYA) के एक इंजन को भी मामूली नुकसान पहुँचा। इसके बावजूद, सभी यात्रियों को विमान से सुरक्षित निकाल लिया गया।