चुनाव ड्यूटी में तैनात वायुसेना का विमान (सौजन्य सोशल मीडिया)
नई दिल्ली : भारतीय वायुसेना (आईएएफ) ने हाल में हुए आम चुनावों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। देश के सुदूरवर्ती इलाकों में निर्वाचन आयोग की पहुंच बढ़ाने से लेकर हवाई मार्ग से इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) पहुंचाने तक वायुसेना ने चुनावों को सम्पन्न कराने के कार्यों के बखूबी अंजाम दिया।
वायुसेना के विमानों से 1,000 से अधिक घंटे की 1,750 उड़ानों का संचालन किया गया। भारतीय वायुसेना ने बुधवार को लोकसभा चुनाव के संचालन में चुनावी मशीनरी को दी गई मदद के बारे में विवरण साझा किया। वायुसेना ने एक बयान में बताया कि आम चुनाव 2024 के दौरान, पिछले कुछ महीनों में मध्यम हेलीकॉप्टरों (एमआई-17 प्रकार), हल्के हेलीकॉप्टरों (चेतक) और स्वदेशी रूप से निर्मित उन्नत हल्के हेलीकॉप्टरों (एएलएच ध्रुव) का पर्याप्त इस्तेमाल किया गया।
अधिकारियों ने बताया कि सेना इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) को हवाई मार्ग से लाने और भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) के कर्मियों को चुनाव ड्यूटी पर तैनात करने के कार्य में सक्रिय रूप से शामिल रही है, जैसा कि पिछले आम या विधानसभा चुनावों के दौरान किया गया था। 2024 के आम चुनावों के दौरान भारतीय वायुसेना ने देश के दूरदराज के इलाकों में और उन स्थानों तक चुनाव आयोग की पहुंच बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जहां सड़क मार्ग से आवाजाही सुरक्षा को लेकर चिंताएं थीं।
यह कार्य समयबद्ध था, क्योंकि मतदान अधिकारियों को चुनाव तिथि से दो दिन पहले प्रत्येक दूरस्थ मतदान केन्द्र पर तैनात होना था तथा मतदान के दिन उन्हें पदमुक्त करना था। भारतीय वायुसेना ने आम चुनाव के सात चरण में से पांच में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई तथा 1,000 घंटे से अधिक की 1,750 उड़ानों का संचालन किया।