अग्नि प्राइम की सफल लॉन्चिंग, फोटो- सोशल मीडिया
Agni Prime Missile: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अग्नि प्राइम मिसाइल के सफल परीक्षण पर DRDO को बधाई दी है। भारतीय रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने गुरुवार को अग्नि प्राइम मिसाइल का सफल परीक्षण किया। यह मिसाइल मध्यम दूरी तक मार करने में सक्षम है और इसकी रेंज 1000 से 2000 किलोमीटर के बीच है।
इस लॉन्चिंग की खास बात यह रही कि यह परीक्षण पहली बार एक रेल-आधारित मोबाइल लॉन्चर से किया गया। इस मिसाइल की लॉन्चिंग नवरात्रि के शुभ अवसर पर हुई, जिसे सेना की ताकत में एक अहम बढ़ोतरी माना जा रहा है।
अग्नि प्राइम मिसाइल अब चलती ट्रेन से भी लॉन्च की जा सकती है। यह तकनीक भारत को उन चुनिंदा देशों की सूची में शामिल करती है, जिनके पास रेल नेटवर्क से कैनिस्टराइज्ड मिसाइल लॉन्चिंग की क्षमता है। इस नई प्रणाली से भारत कहीं से भी, कम समय में मिसाइल लॉन्च कर सकता है- जिससे दुश्मन को प्रतिक्रिया का समय नहीं मिलेगा।
अग्नि प्राइम की डीटेल्स
अग्नि प्राइम मिसाइल को खासतौर पर कैनिस्टर में रखा जाता है, जिससे यह हमेशा तैयार रहती है और तुरंत लॉन्च की जा सकती है। इसमें डुअल स्टेज सॉलिड फ्यूल सिस्टम है, जो इसकी रफ्तार और स्थिरता को बढ़ाता है। मिसाइल में अत्याधुनिक इनर्शियल और सैटेलाइट गाइडेंस सिस्टम लगा है, जो इसे लक्ष्य पर बेहद सटीकता से मार करने में सक्षम बनाता है।
यह मिसाइल पिछले वर्जन जैसे अग्नि-1 और अग्नि-2 के मुकाबले हल्की, कॉम्पैक्ट और ज्यादा एडवांस्ड है। इसकी मोबाइल लॉन्चिंग क्षमता इसे देश के किसी भी हिस्से से तुरंत इस्तेमाल करने लायक बनाती है। मौसम का इस पर कोई खास असर नहीं होता और इसे लंबे समय तक बिना मेंटेनेंस के रखा जा सकता है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस परीक्षण की सराहना करते हुए कहा कि यह अग्नि प्राइम का एक विशेष संस्करण है, जिसे रेल नेटवर्क पर मोबाइल लॉन्चिंग के लिए डिजाइन किया गया है। उन्होंने DRDO और इससे जुड़े सभी वैज्ञानिकों को बधाई दी और कहा कि यह भारत की सामरिक शक्ति को नई ऊंचाई देगा।
यह भी पढ़ें: आसमां का रखवाला 62 साल बाद कल लेगा विदाई, चंडीगढ़ में आखिरी बार उड़ान भरेगा MiG-21
भारत पहले ही अग्नि-1, अग्नि-2, अग्नि-3 और अग्नि-4 जैसी मिसाइलें ऑपरेशनल कर चुका है, जिनकी रेंज 700 से लेकर 3500 किलोमीटर तक है। अग्नि प्राइम के आने से भारत की प्रतिरक्षा प्रणाली और अधिक लचीली, तेजी से प्रतिक्रिया देने वाली और आधुनिक बन गई है।