अब्दुल रहीम राथर (सौ.सोशल मीडिया)
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में आज नई सरकार के पहले विधानसभा सत्र की शुरुआत हो गई है वहीं पर सर्वसम्मति के साथ विधानसभा अध्यक्ष के तौर पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता एवं पूर्व वित्त मंत्री अब्दुल रहीम राथर को चुना गया है। इस चयन को लेकर जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और प्रोटेम स्पीकर मुबारक गुल ने बधाई दी है। बताया जा रहा है कि,कृषि उत्पादन, ग्रामीण विकास, पंचायती राज, सहकारिता एवं निर्वाचन मंत्री ने आज सोमवार को विधानसभा में संभावित नाम में से एक राथर के नाम का प्रस्ताव पेश किया और सदन के सदस्य अर्जुन सिंह ने राथर को अध्यक्ष के चुने जाने का समर्थन किया।
सात बार के विधायक रहे अब्दुल रहीम राथर ने अब तक के राजनीतिक करियर में नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार के तौर पर चरार-ए-शरीफ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से 1977 में जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की थी। इसमें 1977 के बाद से सालों में 1983, 1987, 1996, 2002 और 2008 में लगातार पांच बार जीते। लेकिन उन्हें 2014 के विधानसभा चुनाव में जम्मू- कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के गुलाम नबी लोन से हार मिली। 10 साल के इंतजार के बाद वे फिर से चरार-ए-शरीफ से सातवीं बार विधायक के तौर पर चुने गए है।
ये भी पढ़ें-हर सुनामी से पहले चेतावनी और कार्रवाई जरूरी, विश्व जागरूकता दिवस पर जानिए बचाव के 5 सबक
आपको बताते चलें कि, आज 4 नवंबर से जम्मू-कश्मीर के विधानसभा सत्र की शुरुआत हो गई है यहां पर इस सत्र को लेकर 6 साल का लंबा इंतजार आज खत्म हुआ है। बताते चलें कि, इससे पहले जम्मू-कश्मीर विधानसभा का आखिरी सत्र जम्मू-कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने से एक साल पहले 2018 की शुरुआत में आयोजित किया गया था। आज से शुरु हुए विधानसभा सत्र के दौरान सुरक्षा के इंतजाम किए गए है। सत्र के दौरान आज उपराज्यपाल का अभिभाषण भी हुआ है।