Puneet Superstar On Girlfriend Marriage (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
Puneet Superstar On Girlfriend Marriage: यूट्यूबर और कंटेंट क्रिएटर पुनीत सुपरस्टार, जो अपने अतरंगी वीडियोज और ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में कम समय के लिए आने के कारण चर्चा में रहे, एक इंटरव्यू में थोड़े भावुक नज़र आए। उन्होंने सिद्धार्थ कन्नन से बातचीत में अपनी लव लाइफ और उस गर्लफ्रेंड के बारे में बताया जिसने उन्हें छोड़कर किसी और से शादी कर ली। पुनीत ने कहा कि उनका रिश्ता जिस्मानी नहीं, बल्कि पवित्र था।
इंटरव्यू के दौरान जब पुनीत सुपरस्टार से उनकी लव लाइफ के बारे में सवाल किया गया, तो उन्होंने खुलकर बात की।
प्रेम का इजहार: उनसे पूछा गया कि क्या वह किसी से प्यार करते हैं? इस पर वह बोले, “प्रेम क्या… है एक लड़की है, उससे प्रेम करते हैं।”
दुखद सच्चाई: जब उनसे पूछा गया कि क्या वह लड़की उन्हें चाहती है, तो जवाब आया, “वो प्रेम क्या, उसकी शादी हो गई है कुछ टाइम पहले। उससे प्रेम था थोड़ा। उसकी शादी हो गई।”
सिद्धार्थ कन्नन ने पूछा कि क्या वह लड़की भी उनसे उतना ही प्रेम करती थी? इस पर यूट्यूबर ने कहा कि वह भी उनसे प्रेम करती थी, लेकिन उनका रिश्ता शादी तक नहीं पहुंच पाया।
पैरेंट्स का दबाव: पुनीत ने बताया, “वो बोली कि मेरी शादी पक्की हो गई है। मेरे मम्मी-पापा नहीं मान रहे। उसकी शादी हो गई। वो बेंगलुरु चली गई शादी के करके।”
लड़ने की वजह: होस्ट ने पूछा कि वह उनके लिए लड़ी क्यों नहीं? इस पर पुनीत ने अपनी गर्लफ्रेंड का तर्क बताया।
ये भी पढ़ें- ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ के 7 साल पूरे, आदित्य धर हुए भावुक; बोले- ‘अपनी जड़ों को कभी मत भूलो’
पुनीत ने बताया कि उनकी गर्लफ्रेंड ने उनके लिए लड़ाई इसलिए नहीं लड़ी, क्योंकि उसके माँ-बाप की जिद थी कि उनका कोई पुराना रिश्तेदार था, उनसे शादी करनी थी। पुनीत ने खुद ही उसे जाने दिया।
गर्लफ्रेंड का तर्क: लड़की ने पुनीत से कहा, “यार आज मैं तेरे लिए अपने मां-बाप को छोड़ सकती हूं, तो कल को मैं तुझे भी छोड़ सकती हूँ। अगर आज मैं तेरे लिए अपने मां-बाप से लड़ सकती हूं ना, तो कल को किसी और के लिए तुझसे भी लड़ सकती हूं।”
पुनीत का फैसला: यह सुनकर पुनीत ने उसे खुद ही जाने के लिए कहा। उन्होंने बताया, “तो मैंने उसको खुद ही बोला कि हमारा कोई ऐसा रिश्ता नहीं है कि हमारा कोई जिस्मानी हो या कुछ हो। अगर तू उसके साथ सुखी है तो तू उसके पास चली जा। ये मैंने खुद ही बोल दिया उसको। तो उसकी शादी हो गई एक साल पहले।”
पुनीत ने स्पष्ट किया कि भले ही उनका रिश्ता टूट गया, लेकिन यह एक पवित्र रिश्ता था, जिसमें कोई भी “गंदा” पहलू नहीं था।
आज भी याद: पुनीत ने कहा कि वह उसे बिलकुल मिस करते हैं, लेकिन फोन पर बात नहीं होती।
कोई ब्लॉक नहीं: उन्होंने बताया, “कोई ब्लॉक नहीं है। कुछ नहीं है। जब कोई त्योहार होता है तो उसका ही आ जाता है बस। इतनी ही बात होती है।”
शादी का इरादा: उन्होंने अंत में कहा, “अगर उसकी लाइफ में कोई और न होता तो मैं शादी कर लेता।”