लाइव ब्रेकिंग न्यूज अपडेट (डिजाइन फोटो)
29 Sep 2025 07:54 AM (IST)
पंजाब में पराली जलाने के अब तक 90 मामले सामने आ चुके हैं। रविवार को प्रदेश में पराली जलाने के 8 नए मामले सामने आए। कई किसानों पर जुर्माना और FIR भी किया गया है।
29 Sep 2025 07:37 AM (IST)
दक्षिण पश्चिम जिले के ऑपरेशन सेल ने दो अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों, मोहम्मद अब्दुलअजीज मियां और मोहम्मद रफीकुल इस्लाम को हिरासत में लिया। सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद, दिल्ली स्थित विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय (FRRO) की मदद से नए निर्वासन की प्रक्रिया शुरू की गई।
29 Sep 2025 07:02 AM (IST)
सुरक्षा बलों ने रविवार को अलग-अलग जिलों के अलग-अलग अभियानों में दो प्रतिबंधित संगठनों के चार उग्रवादियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से कुछ हथियार और गोला-बारूद का एक बड़ा जखीरा बरामद किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि चार उग्रवादियों में से तीन कांगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी (केसीपी) समूह से और एक कांगलीपाक पीपुल्स रिवोल्यूशनरी पार्टी (पीआरईपीएके) का सदस्य है।
29 Sep 2025 06:36 AM (IST)
भारतीय क्रिकेट टीम ने रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर एशिया कप का खिताब अपने नाम कर लिया है। जीत के बाद भारतीय टीम ने एशिया क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष और पाकिस्तानी गृह मंत्री मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया। इसी बीच भारतीय क्रिकेट टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि वह एशिया कप टूर्नामेंट के सभी मैचों की अपनी फीस को भारतीय सेना को देना चाहते हैं।
Aaj Ki Taza Khabar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार यानी आज को दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर भाजपा की दिल्ली यूनिट के नए ऑफिस का उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्रियों के साथ-साथ भाजपा के कई नेता और पार्टी के कार्यकर्ता शामिल होंगे। बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 9 जून 2023 को कार्यालय का ‘भूमि पूजन’ किया था।