
ब्रेकिंग न्यूज (कॉन्सेप्ट फोटो)
Breaking News Today: दिल्ली-एनसीआर में बीते कुछ दिनों से प्रदूषण का स्तर 400 के आसपास ही है। 13 दिसंबर से ही GRAP-4 भी लागू किया गया है। लेकिन प्रदूषण से राहत इस फैसले के बाद भी नहीं मिल पा रही है। बीते दिन हवाएं तेज होने से प्रदूषण सुबह कम तो हुआ लेकिन दोपहर के समय इसमें फिर से इजाफा होने लग गया। 22 से 24 दिसंबर तक AQI का स्तर और भी खराब होने की संभावना है।
22 Dec 2025 07:26 AM (IST)
साउथ कोरिया की एन से-यंग ने बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल में चीन की वांग झियी को 21-13, 18-21, 21-10 से मात दी। डिफेंडिंग चैंपियन को शिकस्त देकर एन से-यंग ने सीजन का अपना 11वां टाइटल जीत लिया है। इसी के साथ एन से-यंग ने एक सीजन में सर्वाधिक टाइटल जीतने के मामले में जापानी मेंस सिंगल्स लीजेंड केंटो मोमोटा की बराबरी कर ली है।
22 Dec 2025 06:54 AM (IST)
यूपी में जालसाजों ने मौके पर जमीन न होने पर भी करीब दस करोड़ रुपये का बीमा क्लेम हजम कर लिया। पीएम फसल बीमा योजना की आड़ में सरकारी खजाने को करोड़ों रुपये की हेराफेरी की गई। पता चला है कि बबीना ब्लॉक के अंतर्गत गागौनी गांव में 161 जालसाजों ने ऐसी जमीन के गाटे नंबर लगाए जो गांव में थे ही नहीं।
22 Dec 2025 06:50 AM (IST)
अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर के मामले से जुड़े भ्रष्टाचार के आरोप में बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल जेम्स की ओर से दायर अर्जी पर राऊज एवेन्यु कोर्ट आज सुनवाई करेगा।






