
लाइव ब्रेकिंग न्यूज अपडेट (डिजाइन फोटो)
Aaj Ki Taza Khabar: बुधवार से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने नए कार्यालय ‘सेवा तीर्थ’ परिसर में कार्यभार संभालेंगे। सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास योजना का यह अहम कदम प्रशासनिक कार्यप्रणाली को अधिक सुव्यवस्थित और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से उठाया गया है, जिससे विभिन्न विभागों के बीच बेहतर समन्वय सुनिश्चित हो सके। यह बदलाव केंद्र सरकार की सेंट्रल विस्टा परियोजना के तहत किया जा रहा है।
14 Jan 2026 07:26 AM (IST)
सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग ने ट्वीट किया, "हमारे तमिल समुदाय द्वारा मनाया जाने वाला पोंगल, परिवार के साथ इकट्ठा होने, कृतज्ञता व्यक्त करने, अपनी जड़ों का सम्मान करने और आशा से भरे आने वाले वर्ष का स्वागत करने का समय है। सभी को हार्दिक शुभकामनाएं! लिटिल इंडिया या इंडियन हेरिटेज सेंटर में उत्सव के माहौल का आनंद लेने के लिए कुछ समय जरूर निकालें!"
🌾 பொங்கலோ பொங்கல்! 🌾
Pongal, celebrated by our Tamil community, is a time to gather with family, give thanks, honour our roots, and welcome a hopeful year ahead. Warm wishes to all! Do take some time to enjoy the festive spirit at Little India or the Indian Heritage Centre! pic.twitter.com/OyUpkrszaB
— Lawrence Wong (@LawrenceWongST) January 14, 2026
14 Jan 2026 06:54 AM (IST)
मध्यप्रदेश के उज्जैन में पांच दिवसीय ‘श्रीमहाकाल महोत्सव’ का आयोजन किया जाएगा। मुख्यमंत्री मोहन यादव आज इसका उद्घाटन करेंगे।
14 Jan 2026 06:51 AM (IST)
कुछ महीनों पहले जुबीन गर्ग की मौत सिंगापुर में ही हुई थी। सिंगापुर कोर्ट में आज सिंगर जुबीन गर्ग की मौत की जांच शुरू होगी। भारत में भी इस मामले में चार्जशीट पेश की जा चुकी है।






