photo- ani
जम्मू-कश्मीर: उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले (Kupwara district) एक ही परिवार के पांच लोगों के शव मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई। दुःख की बात यह है कि इसमें तीन बच्चे भी शामिल हैं। एक बच्चा तो मात्र दो दिन का था। जानकारी के अनुसार यहां के क्रालपोरा (Kralpora) में रहने वाले एक गैर स्थानीय परिवार के पांच सदस्यों की मंगलवार रात को कमरे में संदिग्ध हालात में मौत हो गई। घटना की जानकरी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए अस्पताल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार मृतक परिवार उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बिजनौर निवासी माजिद अंसारी अपने परिवार के साथ क्रालपोरा में एक किराए के मकान में रह रहा था। परिवार में वह, अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ रहता था। तीन बच्चों में एक 7 साल, दूसरा 5 साल और तीसरा महज दो दिन का था। पहले परिवार के सभी पांच सदस्य सुबह बेहोशी की हालत में पाए गए। आस-पड़ोस के लोगों ने उन्हें जब अस्पताल पहुंचाया तो डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया।
J&K | Five members of a family were found dead in Kupwara I reached here in an ambulance & saw 5 people lying dead in a room incl 3 children in which two were 5-7 year old and one was 2 days old. Cause of death can be due to monoxide poisoning: Mohd Shafi, BMO Kralpora (08.02) pic.twitter.com/lEB3KMCG0g — ANI (@ANI) February 9, 2023
बीएमओ क्रालपोरा मोहम्मद शफी ने बताया कि जम्मू और कश्मीर के कुपवाड़ा में एक ही परिवार के पांच सदस्य मृत पाए गए। मैं एंबुलेंस में यहां पहुंचा और देखा कि एक कमरे में 5 लोग मृत पड़े हैं जिनमें 3 बच्चे हैं जिनमें दो 5-7 साल के और एक 2 दिन का था। मौत का कारण मोनोऑक्साइड विषाक्तता हो सकता है। परिवार के सदस्यों की मौत की पुष्टि करते हुए कहा कि यह दम घुटने का संभावित मामला हो सकता है। हालांकि उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।