हिमाचल प्रदेश के नालागढ़ में ब्लास्ट (Image- Social Media)
Nalagarh Blast Near Solan Police Station: हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के नालागढ़ में नए साल के पहले दिन एक जोरदार धमाका हुआ। यह विस्फोट पुलिस थाने के पास एक गली में हुआ, जिससे आसपास की इमारतों और आर्मी अस्पताल के शीशे टूट गए। बताया जा रहा है कि धमाके की आवाज करीब 400–500 मीटर दूर तक सुनाई दी।
फिलहाल पुलिस ने मौके को सील कर दिया है। एसपी बद्दी विनोद धीमान और फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि धमाका किस वजह से हुआ।
जानकारी के अनुसार, एसपी बद्दी विनोद धीमान अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे हैं और शिमला से फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि इस घटना में पुलिस थाना भवन, ईसीएचएस पॉलीक्लिनिक और मार्केट कमेटी के कार्यालय को नुकसान पहुंचा है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, सुबह हुआ धमाका इतना तेज था कि लोग घबरा गए और इलाके में अफरा-तफरी मच गई। चाय की दुकानों पर बैठे लोग भी सहम गए।
घटनास्थल पर मौजूद एक प्रवासी मजदूर ने बताया कि वह पास ही बैठा था, तभी अचानक धमाका हुआ और पूरा इलाका कांप उठा। एक अन्य मजदूर ने कहा कि कुछ पल के लिए कुछ दिखाई नहीं दिया और इमारतों के बड़े-बड़े शीशे चकनाचूर हो गए। धमाके की वजह किसी को समझ में नहीं आई।
सूचना मिलते ही नालागढ़ पुलिस थाने की टीम मौके पर पहुंची और दोनों तरफ बैरिकेडिंग लगाकर इलाके को पूरी तरह सील कर दिया। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। अब तक पुलिस प्रशासन या एसपी की ओर से घटना को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। वहीं, शिमला स्थित अपने सरकारी आवास से मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि नालागढ़ ब्लास्ट को लेकर पुलिस विभाग से विस्तृत जानकारी मांगी गई है।
यह भी पढ़ें- आंध्र और तेलंगाना में 2 खौफनाक वारदातें: कहीं पिता ने 3 बच्चों को मार डाला तो कहीं 12000 के लिए कत्ल
पुलिस ने बताया कि धमाके के वास्तविक कारणों का पता लगाने के लिए फॉरेंसिक विशेषज्ञों की मदद ली जा रही है। एक्सपर्ट्स की टीम जमीन से सैंपल्स इकट्ठा कर रही है, जिससे यह पता चल सके कि यह किसी विस्फोटक पदार्थ के कारण हुआ या कोई और तकनीकी कारण था।