
स्विट्जरलैंड के स्की रिसॉर्ट के बार में ब्लास्ट (Image- Social Media)
Switzerland Blast Death Toll: स्विट्जरलैंड के प्रतिष्ठित और लग्जरी स्की रिसॉर्ट शहर क्रांस-मोंटाना में नए साल की सुबह एक भीषण धमाका हुआ। इस हादसे में अब तक करीब 40 लोगों की मौत की खबर है, जबकि कई अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं। दक्षिण-पश्चिमी स्विट्जरलैंड के वालेस कैंटन पुलिस के प्रवक्ता गाएतान लाथियों के अनुसार, मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।
धमाके के तुरंत बाद पुलिस और आपातकालीन सेवाओं की टीमें घटनास्थल पर पहुंचीं और राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है और सुरक्षा के मद्देनजर पूरे इलाके को घेराबंदी में लेकर जांच जारी है। पुलिस के मुताबिक, धमाका उस समय हुआ जब रिसॉर्ट में नए साल का जश्न चल रहा था। यह विस्फोट देर रात करीब डेढ़ बजे हुआ, जब लोग पार्टी में शामिल थे।
फ्लाइटराडार के अनुसार, एक रेगा हेलीकॉप्टर को दुर्घटनास्थल पर उतरते हुए देखा गया है। सोशल मीडिया पर सामने आ रही जानकारी के मुताबिक, यह विस्फोट एक संगीत कार्यक्रम के दौरान हुआ। कुछ अपुष्ट रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि हादसे में आतिशबाजी का इस्तेमाल कारण हो सकता है, हालांकि पुलिस ने इन दावों की अभी पुष्टि नहीं की है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि विस्फोट के वक्त बार के अंदर 100 से अधिक लोग मौजूद थे। आरटीएस की रिपोर्ट के अनुसार, धमाका बार के तहखाने में हुआ। बार की कुल क्षमता करीब 400 लोगों की थी।
यह भी पढ़ें- यूक्रेन ने रूस पर किया बड़ा हमला, तेल रिफाइनरी को बनाया निशाना, लगी भीषण आग की लपटे
स्थानीय रेडियो स्टेशन रोनएफएम के मुताबिक, आतिशबाजी के संचालन में हुई चूक इस त्रासदी की वजह हो सकती है। कई लोगों ने इसकी पुष्टि स्टेशन से की है। मृतकों की संख्या काफी ज्यादा होने की आशंका जताई जा रही है। रोनएफएम का कहना है कि संभवतः कई दर्जन लोगों की जान गई है, जबकि स्थानीय न्यूज आउटलेट ब्लिक के मुताबिक, करीब 40 लोगों की मौत हुई है।
जहां यह घटना हुई है, वह क्रांस मोंटाना इलाका स्विट्जरलैंड का एक प्रसिद्ध और बेहद लग्जरी हिल स्टेशन माना जाता है। यह देश के दक्षिण-पश्चिमी भाग में स्थित वालेस कैंटन में है और खासतौर पर अपने स्की रिसॉर्ट्स, मनमोहक नजारों और हाई-एंड लाइफस्टाइल के लिए जाना जाता है। क्रांस मोंटाना समुद्र तल से करीब 1,500 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है और यहां से ऐल्प्स पर्वत श्रृंखला के शानदार दृश्य नजर आते हैं।






