लाल के मुकाबले ज्यादा फायदेमंद है पीला तरबूज (सौ.सोशल मीडिया)
गर्मियों का मौसम आते ही बाजार में ढेर सारे मौसमी फल मिलना शुरू हो जाता है इनमें से तरबूज एक ऐसा फल है जो गर्मियों में खूब मिलता है। बता दें, जो न सिर्फ स्वाद में लाजवाब होता है, बल्कि शरीर को ठंडक देने के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है। जब हम तरबूज शब्द सुनते हैं तो हमारे दिमाग में लाल रंग का तरबूज ही आता है।
लेकिन, आज हम आपको पीले रंग के तरबूज के बारे में बताने वाले हैं। जिसके सेवन से कई तरह की बीमारियों से भी छुटकारा मिलता है। स्वाद के साथ सेहत पर भी कमाल का असर दिखाता है। आइए जानते हैं इसके फायदे-
लाल के मुकाबले ज्यादा फायदेमंद है पीला तरबूज :
पोषक तत्वों का भंडार
एक्सपर्ट्स के अनुसार, पीले रंग के तरबूज को लाल तरबूज की तुलना में ज्यादा फायदेमंद माना जाता है। पीले तरबूज में विटामिन-बी, विटामिन-ए और सी, आयरन, मैग्नीशियम, फॉस्फोरस, बीटा कैरोटीन जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं।
वजन घटाने में कारगर
अगर आप वेट लॉस करना चाहते है तो आप पीले रंग के तरबूज का सेवन कर सकते है। पीले रंग के तरबूज में कैलोरी की मात्रा कम पाई जाती है जो वजन को घटाने में मदद कर सकती है।
गट हेल्थ में फायदेमंद
गर्मियों में ज्यादातर लोग ऑयली या मसालेदार खाना खाने से गैस और अल्सर जैसी समस्या से परेशान रहते हैं। अगर आप भी इस समस्या से परेशान रहते हैं तो आप डाइट में पीले रंग के तरबूज को शामिल कर सकते हैं।
हाइड्रेटेड रखने में मदद
पीले तरबूज का सेवन करने से गर्मियो में पानी की कमी को दूर किया जा सकता है। इसमें मौजूद पोषक तत्व शरीर को हाइड्रेटेड रखने में मदद कर सकते हैं।
इम्यून सिस्टम को करता है मजबूत
पीले तरबूज में विटामिन C और विटामिन A अच्छी मात्रा में होते हैं, जो इम्यूनिटी सिस्टम को मजबूत बनाते हैं। ये सर्दी-खांसी जैसी सामान्य बीमारियों से लड़ने में मदद करता है और शरीर को संक्रमणों से बचाता है।
पाचन-तंत्र को बेहतर बनाता है
पीले तरबूज में फाइबर की मात्रा अच्छी होती है, जो पाचन क्रिया को दुरुस्त करता है। ये कब्ज की समस्या को दूर करता है और पेट को साफ रखने में मदद करता हैं। साथ ही, इसका सेवन हल्का और जल्दी पचने वाला होता है, जिससे पेट भरा भी रहता है और गैस या अपच की समस्या नहीं होती है।
एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर
एक्सपर्ट्स के अनुसार, पीले तरबूज में बीटा-कैरोटीन नामक एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है, जो शरीर में जाकर विटामिन A में बदलता है। ये तत्व आंखों की रोशनी को बेहतर बनाने में मदद करता है और बढ़ती उम्र में आंखों को कमजोर होने से बचता है।
साथ ही ये त्वचा को चमकदार और जवां बनाए रखने में मदद करता है, क्योंकि ये त्वचा की सेल्स की मरम्मत करता है और झुर्रियों को कम करता है।