किचन की चीजों से चेहरे की देखभाल करती महिला (सौ. एआई)
Home Remedies for Glowing Skin: आजकल बाजार में ऐसे फेस वॉश आ रहे हैं जो नेचुरल होने का दावा करते हैं लेकिन इनमें केमिकल्स होता है। ये केमिकल्स चेहरे के प्राकृतिक तेल को खत्म कर देते हैं। अगर आप भी चेहरे की रंगत को अंदर से निखारना चाहते हैं और स्किन की परेशानियों को जड़ से खत्म करना चाहते हैं तो किचन में रखी कुछ चीजों का इस्तेमाल कर सकती हैं।
अगर चेहरे पर डेड स्किन सेल्स जमा हो गई हैं तो दही, ओटमील और शहद का स्क्रब सबसे कारगर है। ओटमील नेचुरल क्लींजर की तरह काम करता है जबकि दही में मौजूद लैक्टिक एसिड रंगत को निखारता है। इसे चेहरे पर लगाकर सूखने दें और फिर हल्के हाथों से मसाज करते हुए धो लें। इससे ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है और चेहरा खिल उठता है।
सर्दियों में मॉइश्चराइजर लगाने के बाद भी चेहरा बेजान दिखता है। ऐसे में शहद, कच्चा दूध और बेसन का घोल बनाकर इस्तेमाल करें। बेसन गहराई से सफाई करता है दूध दाग-धब्बों को हल्का करता है और शहद त्वचा की नमी को लॉक कर देता है। यह ड्राई स्किन के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। फेस वॉश के लिए ये नेचुरल तरीका काफी मददगार साबित होगा।
यह भी पढ़ें:- सर्दियों में अचानक क्यों बढ़ रहे हैं ब्रेन स्ट्रोक के मामले? ये 3 छोटी लापरवाही बन सकती हैं जानलेवा
अगर आप चिपचिपी स्किन से परेशान हैं तो मुल्तानी मिट्टी, गुलाब जल और थोड़ा सा शहद मिलाकर फेस पैक तैयार करें। मुल्तानी मिट्टी चेहरे के एक्स्ट्रा ऑयल को सोख लेती है जिससे बार-बार चेहरा धोने की जरूरत नहीं पड़ती। गुलाब जल चेहरे को ताजगी देता है और रोम छिद्रों को छोटा करता है।
धूप से काली पड़ी त्वचा और मुहांसों के निशानों के लिए हल्दी, बेसन और दूध का पतला घोल तैयार करें। इसे कॉटन की मदद से चेहरे पर दिन में दो बार लगाएं। हल्दी में एंटीसेप्टिक गुण होते हैं जो मुहांसों को रोकते हैं वहीं दूध स्किन को सॉफ्ट और बेदाग बनाता है।
किसी भी नुस्खे को चेहरे पर लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें और हमेशा ताजी सामग्री का ही उपयोग करें।