महिलाएं अपनी डाइट में शामिल करें ये विटामिन और मिनरल्स (सौ. सोशल मीडिया)
Minerals Deficiencies In Women: हर व्यक्ति को अपनी थाली संतुलित आहार वाली रखनी चाहिए लेकिन भागदौड़ भरी जिंदगी में ऐसा हो पाना मुश्किल होता है। व्यस्त जिंदगी में जरूरी पोषक तत्व थाली में नहीं मिल पाते है। उम्र बढ़ने के साथ महिलाओं में कई तरह के बदलाव देखने के लिए मिलते है। हर महीने के पीरियड्स और प्रेग्नेंसी के समय महिलाओं को अच्छी डाइट लेनी की सलाह दी जाती है। उम्र बढ़ने के साथ महिलाओं में अक्सर आयरन, विटामिन डी, बी12, कैल्शियम, मैग्नीशियम, और फोलेट जैसे पोषक तत्वों की कमी पाई जाती है। इन पोषक तत्वों की कमी से शरीर में कई स्वास्थ्य समस्याएं आती है।
यहां पर आयरन, विटामिन डी, बी12, कैल्शियम, मैग्नीशियम, और फोलेट जैसे पोषक तत्वों की पूर्ति के लिए आपको डाइट में कई चीजों को शामिल करना चाहिए। आयरन युक्त खाद्य पदार्थ जैसे दालें और हरी पत्तेदार सब्जियां, विटामिन डी के लिए धूप और मछली या फोर्टिफाइड दूध, कैल्शियम के लिए डेयरी उत्पाद और हरी सब्जियां, तथा विटामिन बी12 के लिए मांसाहारी भोजन या फोर्टिफाइड प्लांट-बेस्ड फूड्स का सेवन करना चाहिए। आप विटामिन की पूर्ति के लिए सप्लीमेंट भी ले सकते है। बस आपको डॉक्टर की सलाह लेना जरूरी होता है।
आपको अपनी डाइट में कई पोषक तत्वों की पूर्ति करना चाहिए जिसके बारे में यहां पर जानकारी दी गई है।
पोषक तत्वों की कमी और उनके स्रोत:
ये भी पढ़ें- पूरे शरीर को बनाएं लचीला और मजबूत, आज़माएं एरियल योग का नया तरीका, योग से कितना है अलग
7. ओमेगा-3 फैटी एसिड:
कमी के कारण: सूजन और हृदय संबंधी समस्याएं।
स्रोत: मछली, अलसी, अखरोट और चिया सीड्स।