रोजाना 7 हजार कदम चलने के फायदे (सौ. सोशल मीडिया)
Walking Benefits: आजकल भागदौड़ भरी जिंदगी में हर किसी की सेहत पर बुरा असर पड़ता जा रहा है। अनुचित खानपान और एक्सरसाइज की कमी होने से कैंसर, डिप्रेशन जैसी गंभीर बीमारियों का जाल बन जाता है। हाल ही में द लैंसेट पब्लिक हेल्थ जर्नल में नई स्टडी सामने आई है। इस स्टडी में दावा किया गया है कि रोजाना 7,000 कदम चलने से कैंसर, डायबिटीज, डिप्रेशन, डिमेंशिया जैसे गंभीर स्वास्थ्य खतरों को कम किया जा सकता है। दरअसल इस स्टडी में 57 शोधों का विश्लेषण शामिल किया गया है। स्टडी में 1,60,000 से अधिक वयस्कों के डेटा शामिल थे।
यहां पर स्टडी के अनुसार, पाया गया कि रोज 7,000 कदम चलने से हृदय रोग का खतरा 25 प्रतिशत, कैंसर 6 प्रतिशत, टाइप 2 डायबिटीज 14 प्रतिशत, डिमेंशिया 38 प्रतिशत, डिप्रेशन 22 प्रतिशत और गिरने की घटनाएं 28 प्रतिशत तक कम हो सकती हैं। साथ ही मृत्यु का जोखिम करीब 50 प्रतिशत तक घट सकता है। मौजूदा समय में अच्छी सेहत के लिए 10,000 कदम रोजाना चलने की बात कहीं जाती है। हाल ही की स्टडी के अनुसार, कहा गया है कि 7,000 कदम का लक्ष्य कम सक्रिय लोगों के लिए अधिक व्यावहारिक है।
ऑस्ट्रेलिया की सिडनी यूनिवर्सिटी के चार्ल्स पर्किन्स सेंटर के प्रोफेसर डिंग डिंग ने बताया, “हालांकि 10,000 कदम सक्रिय लोगों के लिए उपयुक्त हो सकता है, लेकिन 7,000 कदम रोजाना स्वास्थ्य में महत्वपूर्ण सुधार लाता है और यह सामान्य लक्ष्य है।”
यहां पर स्टडी में सामने आया है कि,केवल 4,000 कदम रोजाना चलने से भी 2,000 कदम की तुलना में बेहतर स्वास्थ्य लाभ मिलते हैं। हृदय रोग जैसे कुछ मामलों में 7,000 कदम से अधिक चलने से लाभ मिलता है, लेकिन ज्यादातर बीमारियों में लाभ इस स्तर पर स्थिर हो जाता है। शोधकर्ताओं ने कुछ सीमाओं को भी स्वीकार किया। माना कि कैंसर और डिमेंशिया पर हमारा अध्ययन सीमित, आयु-से जुड़े विशिष्ट विश्लेषण की कमी जैसे कारणों से प्रभावित है। फिर भी, यह अध्ययन रोजाना कदमों को गिनने को शारीरिक गतिविधि मापने का एक सरल तरीका बताता है।
ये भी पढ़ें– क्यों भगवान शिव की पूजा में शंख बजाना होता है वर्जित, जानिए इसकी पौराणिक कथा
शोधकर्ताओं का मानना है कि ये निष्कर्ष भविष्य में पब्लिक हेल्थ गाइडलाइंस को आकार दे सकता है। ये एक आसान और प्रैक्टिकल समाधान है जो लोगों को पैदल चलने के लिए प्रेरित कर सकता है। इस स्टडी के अनुसार आपको चलने या वॉकिंग से फायदे मिलते है।