कान दर्द से राहत पाने के घरेलू उपाय (सौ.सोशल मीडिया)
Ear Pain Remedies: आमतौर पर कान में दर्द अक्सर सर्दी जुकाम एवं संक्रमण के कारण होता है, लेकिन कभी-कभी कुछ अन्य कारणों से भी कान दर्द होने लगते है। अचानक से यदि आपके कानों में दर्द हो रहे हैं और समय रात का है तो आप घबराने लगते हैं खासकर जब वह दर्द घर के किसी छोटे बच्चों के कानों में हो रहा हो तो आयुर्वेद में हर तरह की बीमारियों के उपाय होते हैं और खास बात यह है कि इस कान के दर्द के लिए आप घरेलू नुस्खा अपना सकते हैं और उससे राहत भी पा सकते है। आइए जानते है कान दर्द के लिए 5 घरेलू उपाय
कान दर्द से राहत पाने के लिए आजमाए ये 5 घरेलू उपाय
प्याज़ का रस बड़ा कारगर
कान दर्द से राहत पाने के लिए प्याज़ का रस बड़ा असरदार होता है। बता दें, प्याज़ में मौजूद एंटीसेप्टिक गुण कान के संक्रमण को ठीक करने में कारगर हैं। एक छोटे प्याज़ का रस निकालें और उसे हल्का गर्म करके 1-2 बूंद कान में डालें। इससे दर्द और जलन में राहत मिलती है।
लहसुन का तेल का करें इस्तेमाल
कान दर्द से राहत पाने के लिए लहसुन का तेल भी इस्तेमाल कर सकते है। लहसुन में एंटी इंफ्लेमेटरी प्रॉपर्टी होती हैं जो सूजन कम करता है। यही कारण है कि लहसुन कान के दर्द से राहत देने में कारगर है। लहसुन में एंटीबायोटिक प्रॉपर्टी भी होती हैं जिससे किसी भी इंफेक्शन के कारण होने वाले दर्द में आराम मिलता है।
ऑलिव ऑयल का करें इस्तेमाल
कान दर्द से राहत पाने के लिए आप ऑलिव ऑयल का भी इस्तेमाल कर सकते है। कान में तेज दर्द होने पर ऑलिव ऑयल को हल्का गर्म करने के बाद इसमें से 3-4 बून्द तेल अपने कान में डालें। इससे दर्द में तुरंत राहत मिलेगी।
नमक की पोटली से सिकाई
कान दर्द से राहत पाने के लिए आप नमक की पोटली से सिकाई करके भी राहत पा सकते है।
यह नुस्खा दादी नानी के जमाने से की जा रही है जो बड़ा असरदार नुस्खा माना जाता है।
हेल्थ की खबरें जानने के लिए क्लिक करें-
अदरक का रस का करें इस्तेमाल
अदरक में भी एंटी इंफ्लेमेटरी प्रॉपर्टी होती हैं जो कान के दर्द से आराम देने में सहायक है। अदरक का रस निकाल कर उसे उंगली या कॉटन बॉल की मदद से कान के बाहरी हिस्से पर लगाएं। ध्यान रखें, इसे कान के अंदर नहीं डालना है। आप लहसुन ही तरह ही अदरक का भी तेल बना सकती हैं।