कब्ज से छुटकारा दिलाती है ये खास काढ़ा (सौ.सोशल मीडिया)
Winter Health:सर्दियों के सीजन में अक्सर सेहत का ज्यादा ख्याल रखना जरूरी है। इसका कारण है कि,सर्दियों में लोग आलस में होने के साथ ही कम तौर पर एक्टिविटी करते है जिससे इसका असर आपकी सेहत पर पड़ता है इसके प्रति नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।फिजिकल एक्टिविटी और हाइड्रेशन की कमी कारण पाचन क्रिया धीमी गति से काम करती है इसकी वजह से पेट खराब और पेट में कब्ज की समस्या हो जाती है। इससे निपटने के लिए हमें भरपूर पानी पीना चाहिए।
यहां पर पेट और पाचन की समस्या से निपटने के लिए आप काढ़े का सेवन कर सकते है यह पेट में आई कब्ज को दूर करता है और तुरंत राहत दिलाने का काम करती है। सर्दियों में आप घर पर ही आसान विधि के साथ काढ़ा तैयार कर सकते है चलिए जानते हैं इसे बनाने की विधि
हेल्थ की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें-
पानी-2 कप
अजवाइन-1/2 टीस्पून
जीरा-1/2 टीस्पून
सौंफ-1/2 टीस्पून
सोंठ पाउडर-1/4 टीस्पून
तुलसी लीव्स-5 से 6
दालचीनी स्टिक- 1 छोटा
काली मिर्च-2 से 3
नींबू का रस- 1 टीस्पून
शहद-1 टीस्पून