नींद की कमी से निपटने के टिप्स (सौ.सोशल मीडिया)
Bad Sleep Care Tips: व्यस्त जिंदगी के मालिक अक्सर अनियमित जीवनशैली जीते हैं और अनुचित खानपान अपनाते है तो जाहिर सी बात है उनकी नींद पर असर पड़ेगा। अगर आप किसी कारणवश रात में लेट से सोए है या आपकी आदत में ही लेट तक सोना शुमार है तो आपकी नींद 8 घंटे की बजाय 3 घंटे की हो जाती है। इसका असर आपको सेहत पर देखने के लिए मिलता है। अगर आप रातभर की नींद को पूरी तरह से लेते नहीं है तो आपको अधूरी नींद के नुकसान दूसरे दिन अपनाने पड़ते है। इसके लिए आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स की जानकारी दे रहे है जिसके जरिए आप भरपूर नींद ले पाएंगे।
अगर आप देर रात तक अधूरी नींद ही ले पाते है तो जाहिर सी बात है कि, आपकी नींद पूरी नहीं हो पाती है इसकी वजह से सुस्ती आती है। यहां पर खुद को एनर्जेटिक बनाए रखने के लिए आप इन टिप्स को अपना सकते है..
1- वॉक का तरीका सही
अगर आप नींद की कमी के कारण सुस्ती सा महसूस कर रह है तो आप वॉकिंग का तरीका अपना सकते है। इसके लिए आप सुबह घास पर नंगे पैरों में चले। इससे आपके शरीर में अलग सी एनर्जी आती है।
2-स्ट्रेचिंग एक्सरसाइज करें
अगर आप रात में अधूरी नींद ही ले पाएं है तो इसके लिए आप स्ट्रेचिंग एक्सरसाइज का तरीका अपना सकते है। इसके लिए वॉक करने के बाद थोड़ी स्ट्रेचिंग की एक्सरसाइज कर लें इससे आपकी बॉडी स्ट्रेंच होगी तो वहीं पर किसी प्रकार की अकड़न और थकावट की समस्या नहीं होती है। आप काम के बीच भी 5-10 मिनट गर्दन, कंधों और कमर की स्ट्रेंचिंग के लिए भी समय निकाल सकते हैं।
ये भी पढ़ें- अक्षय नवमी के दिन क्यों करते हैं आंवला के पेड़ के नीचे बैठकर भोजन, जानिए इसकी वजह
3– सर्दी की धूप जरूरी
अगर आप अधूरी ही नींद ले पाते हैं तो, इसके लिए सर्दी की सुबह के समय की धूप जरूर लें। यहां पर अगर आप धूप लेते हैं तो नेचुरल लाइट बॉडी में हैप्पी हार्मोन रिलीज होते है।इससे आपको काफी अच्छा महसूस होगा।
4- चाय या कॉफी
अगर आप रात की भरपूर नींद नहीं ले पाते है तो आप सुबह के समय चाय या कॉफी का सेवन करें। यहां पर अगर आपको सुस्ती सता रही है तो आप एक-दो कप चाय-कॉफी पी सकते है।
5- भरपूर पीएं पानी
यहां पर अगर आप भरपूर नींद नहीं ले पाते है तो, दिनभर खुद को एक्टिव रहने के लिए हाइड्रेट रहने का तरीका अपनाएं। इसलिए खूब पानी पिएं और बॉडी को हाइड्रेट रखें। ताजे फल खाएं, नारियल पानी और नींबू पानी पिएं। इनसे आप दिनभर एनर्जेटिक महसूस करेंगे।