दोबारा लौट आएंगे आपके दांत (सौ-सोशल मीडिया)
हर इंसान के अंग भगवान की देन है जिसे बदलना संभव नहीं है लेकिन विज्ञान की दुनिया में वैज्ञानिकों ने एक से बढ़कर एक रिसर्च की है कि जहां पर अंगों को दोबारा से भी उगाया जा सकता है। आज हम बात कर रहे है दांत की, हाल ही में एक नई स्टडी से खुलासा सामने आया है कि, आपके टूटे हुए दांतों को फिर से नेचुरल तरीके से उगा सकेंगे तो वहीं पर यहां दांत कोई भी उम्र में दोबारा मिल जाएगें। इसे लेकर जापान में वैज्ञानिकों ने एनिमल ट्रायल पूरा कर लिया है तो इस साल 2024 के सितंबर महीने में ह्यूमन ट्रायल भी शुरु किया जाएगा।
इसे लेकर जापान में क्योटो यूनिवर्सिटी एफिलिएटेड स्टार्टअप कंपनी Toregem Biopharma के वैज्ञानिकों ने ऐसी एंटीबॉडी ड्रग बनाया है, जो मेडिकल फील्ड में गेमचेंजर की तरह काम करेगी। उनका ट्रीटमेंट USAG-1 जीन को टारगेट कर दांतों की ग्रोथ रोकने और नए दांतों के ग्रोथ बढ़ाने के काम आ रहा है जिसकी जानकारी कंपनी के को-फाउंडर डॉ. ताकाहाशी ने की है। बताया जा रहा है कि, इस दवाई के ट्रायल में अभी क्लिनिकल ट्रायल पशुओं पर सफल तरीके से पूरा हुआ है जिसमें ट्रायल चूहों और उन जानवरों पर हुआ है, जिनके दांतों का पैटर्न इंसानों की तरह है। इसके बाद अब इसी साल इसका ह्यूमन क्लिनिकल ट्रायल भी शुरू होगा, जिसमें ऐसे लोगों को शामिल करेंगे जिनके दांत टूटे है औऱ जिन्हें नेचुरल तरीके से दोबारा उगाया जा सकता है।
यहां पर इसे लेकर कहा जा रहा है कि, जापान में इस नई रिसर्च और दवा को लेकर काम कर रही टीम ने 2025 तक इसे लेकर क्लिनिकल ट्रायल शुरू करने की बात कही है। इसमें 2 से 6 साल के बच्चों पर क्लिनिकल ट्रायल शुरू करने की तैयारी है यह वह बच्चे होंगे जिनके दांत जन्म से नहीं उगे है। इस प्रक्रिया में बच्चों को इंजेक्शन से ड्रग दिया जाएगा यहां पर अगर यह दवा सफल हुई तो जिनके दांत नहीं है या किसी ना किसी कारण से दांत झड़ गए है तो इसे फायदा करेगा।