मॉस्किटो किलर मशीन के हेल्थ साइड इफेक्ट्स (सौ.सोशल मीडिया)
Mosquito Repellent Side Effects: गर्मियों का मौसम हो या फिर बरसात का मच्छरों का आतंक काफी बढ़ जाता है। ऐसे में, इनसे बचने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय अपनाते हैं। इसमें सबसे आसान एवं सुलभ तरीका है मच्छर भगाने वाली लिक्विड मशीन का इस्तेमाल।
बस प्लग में लगाइए और चैन से सो जाइए! लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह मशीन जितनी फायदेमंद लगती है, उतनी ही सेहत के लिए नुकसानदायक भी हैं। ऐसे में आज हम इस खबर के जरिए इससे होने वाले नुकसान बताने जा रहे हैं, ताकि आप इसके इस्तेमाल में सावधानी बरतें –
क्या है मॉस्किटो किलर मशीन के हेल्थ साइड इफेक्ट्स जानिए :
अस्थमा का सामना
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मॉस्किटो केमिकल मशीन और क्वाइल से निकलने वाले धुएं सेहत के लिए बेहद नुकसानदायक हो सकता हैं। इससे आपको अस्थमा हो सकता हैं। इससे सांस लेने में तकलीफ का सामना करना पड़ता हैं। जो लोग पहले से इससे पीड़ित हैं, उन्हें तो बिल्कुल बचना चाहिए।
सिरदर्द और चक्कर आना
अगर आप भी रातभर मच्छर मारने वाली मशीन चलाकर सोते हैं, तो इससे आपको सिरदर्द और चक्कर भी आ सकता हैं। दरअसल, इसके केमिकल्स हवा में घुलकर न्यूरोटॉक्सिक असर डालते हैं, जिससे सिरदर्द और चक्कर आने की समस्या होने लगती है। बता दें, यह समस्या बच्चों और बुजुर्गों में ज्यादा देखने को मिलती है। इसलिए मॉस्किटो किलर मशीन का इस्तेमाल कम से कम करना चाहिए।
आंखों में जलन और एलर्जी
मॉस्किटो किलर मशीन का इस्तेमाल करने से आंखों में जलन और एलर्जी भी होने लगती है। अगर, आपको अक्सर आंखों में जलन, पानी आना या खुजली की शिकायत रहती है, तो मच्छर मारने वाली लिक्विड मशीन का इस्तेमाल कम से कम करना चाहिए।
गर्भवती महिलाओं और बच्चों के लिए ज्यादा खतरनाक
एक्सपर्ट्स के अनुसार, मॉस्किटो किलर मशीन का इस्तेमाल गर्भवती महिलाओं और बच्चों के लिए भी बेहद नुकसानदायक हो सकता हैं। अगर घर में गर्भवती महिला या छोटे बच्चे हैं, तो लिक्विड मशीन का इस्तेमाल कम से कम करें।
बता दें, इसके केमिकल्स भ्रूण के विकास को प्रभावित कर सकते हैं। छोटे बच्चों में एलर्जी, सर्दी-खांसी और इम्यून सिस्टम कमजोर होने की समस्या हो सकती है।
हेल्थ की खबरें जानने के लिए क्लिक करें-
स्किन एलर्जी और खुजली की समस्या
लिक्विड मशीन के इस्तेमाल से स्किन एलर्जी और खुजली की समस्या भी होने लगती है। आपको बता दें, इसमें मौजूद टॉक्सिन्स सिर्फ अंदरूनी अंगों को ही नहीं, बल्कि त्वचा को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं। बता दें, कुछ लोगों को इससे स्किन एलर्जी, रैशेज, खुजली और लाल चकत्ते पड़ सकते हैं। जिन लोगों की स्किन सेंसिटिव होती है, उनके लिए यह और भी खतरनाक साबित हो सकता है