11 देशों में बढ़ा पोलियो का खतरा (सोशल मीडिया)
पोलियो की बीमारी दुनियाभर में एक बार फिर कहर बरपाने आ गई है जहां पर 11 देशों में इस बीमारी का खतरा बढ़ रहा है जिसे लेकर भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने इन देशों से आ रहे लोगों के लिए नए नियम जारी किए है बिना वैक्सीन प्रमाणपत्र के भारत में प्रवेश नहीं मिलेगा। आवागमन को लेकर इन देशों के प्रति निगरानी बनाई जा रही है।
पोलियो प्रभावित 11 देशों से आ रहे खतरे को देखते हुए भारत सरकार ने निगरानी बढ़ाने की तैयारी की है जिनमें प्रभावित 11 देशों अफगानिस्तान, कैमरून, नाइजीरिया, पाकिस्तान, सोमालिया, सीरिया, मलावी, मोजाम्बिक, मेडागास्कर, कांगो और डीआर कांगो में पोलियो के प्रसार को देखते हुए पोलियों की वैक्सीन को अनिवार्य कर दिया है। दरअसल सरकार ने नियमों में बदलाव कर दिए है जिसके साथ ही यात्रियों के लिए ओरल पोलियो वैक्सीन (ओपीवी) और इनएक्टिवेटेड पोलियो वैक्सीन (आईपीवी) वैक्सीन को मान्यता दी है. यात्रा करने से करीब 4 सप्ताह पहले यह खुराक लेना अनिवार्य है और प्रमाण पत्र प्राप्त करना भी।
पोलियो के बढ़ते खतरे को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य महानिदेशालय की सहायक महानिदेशक डॉ. शिखा वर्धन ने इसे लेकर जानकारी दिए है और नियम बनाए है।उम्र और टीकाकरण की स्थिति की परवाह किए बिना यात्रा से पहले एक खुराक लेना अनिवार्य है यह भारतीयों और विदेशी नागरिकों दोनों के लिए समान रूप से अनिवार्य माना गया है। इन देशों की यात्रा से आए भारतीयों को भी टीकाकरण को प्राथमिकता देने के लिए कहा है. टीकाकरण के लिए वह स्थानीय जिला अस्पताल में संपर्क कर सकते हैं।
केंद्र सरकार ने अफगानिस्तान, कैमरून, नाइजीरिया, पाकिस्तान, सोमालिया और सीरिया इन 6 देशों को स्थानिक की श्रेणी में रखा है वहीं, मलावी, मोजाम्बिक, मेडागास्कर, कांगो और डीआर कांगो इन 5 देशों को पोलियो वायरस प्रसार (Polio Affected Countries) की श्रेणी में शामिल किया है।